ICC ने जारी की 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड की नॉमिनी लिस्ट, विराट-रोहित नहीं सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

Published - 07 Nov 2023, 10:03 AM

ICC ने जारी की Player of The Month अवॉर्ड की नॉमिनी लिस्ट, विराट-रोहित नहीं सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी क...

ICC Player Of The Month: देश में इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है, जहां टूर्नामेंट के लीग मुकाबले अपने अंतिम दौरे में चल रहे हैं. अब तक टूर्नामेंट की 2 सेमीफाइनल टीमें मिल चुकी हैं. बाकी 2 स्थानों के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है. इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अक्टूबर में क्रिकेट के एक्शन से भरपूर महीने के बाद आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Player Of The Month) पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों की सूची साझा की. इसमें तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शामिल हैं.

ICC Player Of The Month के दावेदार बने ये खिलाड़ी

Jasprit Bumrah

अक्टूबर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के अलावा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र शामिल हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने अक्टूबर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. बुमराह ने गेंद से, डी कॉक ने बल्ले से और रवींद्र ने बल्ले और गेंद से कहर बरपाया है. माह की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी में वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज, बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर शामिल हैं.

बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने विश्व कप में भारत के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की है. चोट के कारण पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बुमराह ने इस विश्व कप में भारत के गेंदबाजी आक्रमण को धार दी है. अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो कुल मिलाकर इस तेज गेंदबाज ने अक्टूबर के दौरान 15.07 की औसत और 3.91 की शानदार इकोनॉमी से 14 विकेट लिए. इस वजह से वह इस महीने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड पाने के दावेदार हैं.

क्विंटन डी कॉक भी चमके

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के अलावा क्विंटन डी कॉक की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने वर्ल्ड कप 2023 में 3 शतक लगाए थे. उन्होंने अक्टूबर में टीम के लिए 431 रन बनाए थे. उसी महीने में उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 10 कैच और एक स्टंपिंग की. अक्टूबर में वर्ल्ड कप में वह श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे थे.

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन बनाए. प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए डी कॉक का नामांकन जून 2021 के बाद उनका पहला नामांकन है, और 71.83 की औसत से 431 रनों के साथ उनका दावा मजबूत है।

रचिन रवींद्र ने शानदार खेल दिखाया

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और क्विंटन डी कॉक के अलावा अगर रचिन रवींद्र की बात करें तो उन्होंने अपने पहले विश्व कप में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी थी. उन्होंने अक्टूबर के दौरान कीवी टीम के टूर्नामेंट के पहले छह मैचों में 81.20 की औसत से कुल 406 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक भी शामिल हैं, जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए थे. उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें : ऋतुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंत-युजवेंद्र चहल-दीपक चाहर को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

World Cup 2023 jasprit bumrah icc Rachin ravindra
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर