श्रेयस अय्यर के वनडे कप्तान बनने वाली बात निकली झूठी, खुद BCCI सचिव ने ऐसा बयान देकर करोड़ों फैंस का तोड़ा दिल

Published - 23 Aug 2025, 11:34 AM | Updated - 23 Aug 2025, 11:41 AM

Shreyas Iyer  , BCCI , Devjit Sakia,

Shreyas Iyer : IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में नहीं चुना गया। उनके चयन को लेकर BCCI पर सवाल उठ रहे थे। तभी भारतीय क्रिकेट में एक खबर वायरल हुई कि BCCI, रोहित शर्मा के बाद वनडे फॉर्मेट में अगले कप्तान के तौर पर अय्यर को देख रहा है।

लेकिन अब BCCI सचिव देवजीत साकिया ने इस पर एक बड़ा अपडेट दिया है। उनका बयान आपको हैरान कर देगा। साथ ही, यह भी साफ करता है कि वनडे में कौन कप्तान हो सकता है।

देवजीत ने Shreyas Iyer के ODI कप्तान बनने वाली खबर पर किया रिएक्ट

गुरुवार को कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एशिया कप 2025 टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले वनडे कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। सूत्रों ने बताया कि BCCI अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से मुक्त करने का इच्छुक है। लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, साकिया ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।

ये भी पढिए : रोहित बाहर, अय्यर कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए अगरकर ने की 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार

अय्यर को कप्तान बनाए जाने की चर्चाओं को अफवाह बताया

देवजीत साकिया ने कहा- बीसीसीआई प्रबंधन ने इस मामले (Shreyas Iyer को वनडे कप्तान बनाए जाने पर कोई चर्चा नहीं की है। यह मेरे लिए नई खबर है। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। हालाँकि, ऐसे संकेत थे कि श्रेयस को भविष्य में एशिया कप टीम की घोषणा के दौरान मौका मिल सकता है।

शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने पर अपडेट

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने पर हिंदुस्तान टाइम्स को एक बयान दिया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,

"वनडे क्रिकेट में उनका औसत 59 का है और वह पहले से ही टीम के उप-कप्तान हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जिसे हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया हो, जिसने कुछ सफलताएँ हासिल की हों और जिसकी उम्र भी अच्छी हो, उसे समय आने पर वनडे क्रिकेट में नेतृत्व की ज़िम्मेदारी न दी जाए।"

गिल होंगे नए कप्तान!

शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन बनाए और बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ टीम को 2-2 से ड्रॉ कराने में मदद की।

यह बल्लेबाज़ टेस्ट और वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर चुका है और हाल ही में एशिया कप टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है, इसलिए शुभमन गिल भविष्य में भारत के तीनों फ़ॉर्मेट के कप्तान हो सकते हैं। हालिया घटना के बाद यह लगभग तय लग रहा है। फ़िलहाल, बीसीसीआई उन्हें कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है।

श्रेयस की टी20 में जगह मुमकिन नहीं!

इसके अलावा, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात करें तो वह निस्संदेह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह तीनों फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी भी हैं। लेकिन निराशाजनक बात यह है कि भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की है। अय्यर एक मध्यक्रम के खिलाड़ी हैं। फ़िलहाल सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में खेल रहे हैं। साथ ही, वह टी20 के कप्तान और टी20 के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ भी हैं।

ऐसे में उनकी जगह लेना मुमकिन नहीं है। नंबर 3 पर भारत के पास शुभमन गिल और तिलक वर्मा का विकल्प मौजूद है, दोनों ही टी20 में पहले से ही काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। ऐसे में अय्यर के लिए कहना उचित होगा कि वह (Shreyas Iyer) निश्चित रूप से टी20 में भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन मौजूदा टीम इंडिया में ऐसा कोई नहीं है, जिसकी जगह वह ले सकें।

अय्यर का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं। उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 136 का रहा है। उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जो उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में से एक था।

ये भी पढिए : फ्यूचर कप्तान को ही अजीत अगरकर ने संन्यास लेने पर किया मजबूर, एशिया कप 2025 से बाहर कर स्टार बल्लेबाज को दिया अल्टीमेटम

Tagged:

shreyas iyer bcci cricket news Devjit Sakia Devjit Sakia on Shreyas Iyer Devjit Sakia Statement
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

श्रेयस अय्यर को "सरपंच साहब" का निकनेम मुख्य रूप से आईपीएल 2025 में उनकी शानदार कप्तानी और टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले जाने के कारण मिला है

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा से प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से काॅमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

देवजीत सैकिया एक भारतीय एडवोकेट, पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक हैं। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के सचिव हैं। उन्होंने बीसीसीआई के नए सचिव जय शाह का स्थान लिया है, जिन्हें आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया है।