गुवाहाटी टेस्ट से 4 दिन पहले हुआ नए कप्तान का ऐलान, 34 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
Published - 18 Nov 2025, 10:26 AM | Updated - 18 Nov 2025, 10:29 AM
Table of Contents
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 93 रन पर ऑलआउट हो गई और एक मैच को 30 रन से गंवा बैठी। अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में कप्तान गिल स्लॉग स्वीप खेलते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
अब सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी (IND vs SA) में 22 नवंबर से खेला जाएगा। लेकिन चार दिन पहले ही बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस बार चयन समिति ने 34 साल के खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है, जो कि पहले भी टीम की कप्तानी संभाल चुका है।
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले कप्तान लौटा वापस
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी (Guwahati Test) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज भी शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच 18 नवंबर से खेला जाना था।
Sri Lanka captain Charith Asalanka and fast bowler Asitha Fernando have been ruled out of the T20I series in Pakistan due to illness 🤒
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2025
Dasun Shanaka will captain in Asalanka's absence, while Pavan Rathnayake has been added to their squad 🇱🇰 pic.twitter.com/N45mITZ5kE
लेकिन उससे पहले ही श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका सहित तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो बीमारी की वजह से स्वदेश लौट चुके हैं। अब ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है।
इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
चरिथ असलंका के बीमार होने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने उनकी जगह दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है। दासुन पहले भी श्रीलंका टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं और बोर्ड ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है।
वहीं, खिलाड़ियों के बीमार होने पर बोर्ड ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है जिससे कि व्यस्त सत्र से पहले उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
इस बयान से साफ है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आगामी सीरीज से पहले अपने दोनों खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से स्वस्थ करना चाहता है, ताकि भविष्य की श्रृंखलाओं के लिए दोनों पूरी तरह से स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी कर सके। हालांकि, एलएलसी ने यह नहीं बताया कि दोनों प्लयर्स को कौन सी बीमारी हुई है।
अफरीदी के घर दावत पर गए थे खिलाड़ी
त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, वनडे सीरीज के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने घर पर दावत के बुलाया था और इस दावत में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका और असिथ फर्नांडो ने भी हिस्सा लिया था।
लेकिन दावत से लौटने के बाद से ही दोनों खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे। हालांकि, यह केवल एक संयोग माना जा रहा है। वहीं, बोर्ड ने असिथ फर्नांडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर 23 वर्षींय पवन रत्नायके को शामिल किया है, जो कि ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और श्रीलंका के लिए एक वनडे मैच खेल चुके हैं।
IND vs SA: गुवाहटी टेस्ट से पहले हुआ नई टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की रातोंरात हुई सप्राइज़ एंट्री
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर