इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम है बिना छक्के लगाये वनडे क्रिकेट में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड

Published - 02 Jun 2020, 09:05 AM

खिलाड़ी

आमतौर पर किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान जब कोई बल्लेबाज शतक या फिर बड़ी पारी खेलता है तो अक्सर ऐसी उम्मीद की जाती है कि वह खेली गयी पारी के दौरान कोई न कोई छक्का जरूर लगायेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना छक्के के बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर क्या है।

तो आइए, आज हम आपकों उन बल्लेबाजों की लिस्ट बताएंगे,जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बिना छक्के लगाए सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है।

तिलकरत्ने दिलशान( श्रीलंका) 161* बनाम बांग्लादेश,2015

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम वनडे क्रिकेट में बिना छक्के लगाए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड मौजूद है। उन्होंने यह अनचाहा रिकाॅर्ड साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ 161 रनों की नाबाद पारी खेलकर की थी, जिसमें उन्होंंने एक भी छक्का नहीं लगाया, हालांकि चौकों की संख्या 22 रहीं।

हाशिम अमला ( साउथ अफ्रीका) 153* बनाम वेस्टइंडीज 2015

अगर वनडे क्रिकेट के इतिहास पर नजर दौड़ायी जाए तो हाशिम अमला ने 153 रनों की यादगार पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बावजूद एक भी छक्का नहीं लगाया। जिसके कारण वह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है।

ब्रायन लारा( वेस्टइंडीज) 153 बनाम पाकिस्तान,1993

साल 1993 में खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 153 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में 21 चौके लगाने के बावजूद उऩ्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिेए मशहूर ऐसे पहले बल्लेबाज बनें, जिन्होंने 150 रन का आकड़ा पार करने के बाद भी एक भी छ्कका नहीं लगाया।

सचिन तेंदुलकर(भारत),152 बनाम नामिबिया

साल 2003 में खेले गए विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के लीजेण्ड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी बगैर किसी छक्के के 150 रनों के पार रन बना लिए। नामीबिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में तेंदुलकर ने कुल 18 चौके लगाए, हालांकि उनके बल्ले से एक भी छक्के ना निकल सका।

एंड्रयू स्ट्रास(इंग्लैंड ), 152 बनाम बांग्लादेश,2005

साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रास ने 152 रन बनाने के बावजूद एक भी गगनचुम्बी छक्का नहीं लगा सके और उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए इस बड़ी पारी में कुल 19 चौके लगाकर ही संतोष करना पड़ा।

गौतम गंभीर(भारत), 150*बनाम श्रीलंका 2009

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में 14 चौके लगाने के बावजूद एक भी छ्क्का नहीं लगा पायें और इस लिस्ट में 6वें स्थान पर बन गए।

Tagged:

सचिन तेंदुलकर हाशिम अमला
Rohit Pandey

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।