सामने आ गया उस शख्स का नाम, जिसने सूर्या-सलमान को हाथ मिलाने से किया मना, वो एंडी पायक्रॉफ्ट नहीं
Published - 18 Sep 2025, 06:57 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:40 PM

Table of Contents
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मगर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव नो हैंडशेक विवाद में सुर्खियों में बने हुए हैं.
मामले की शुरुआत 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच से होती है. टॉस के दौरान कप्तान सूर्या-सलमान ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. जिसके लिए पूरी तरह से भारतीय कप्तान को दोषी ठहराया गया. पाकिस्तानी आवाम और पूर्व खिलाड़ियों ने सूर्या को काफी बुरा भला कहा गया.
घटना के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाए जाने के लिए पीसीबी ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब इस नो हैंडशेक विवाद में नया मोड़ आ चुका है. इस पूरे कांड का विलेन कौन है ? अब उसका खुलासा हो चुका है. जिसने सूर्या-सलमान को हाथ मिलाने से मना किया था!
नो हैंडशेक का मास्टर माइंड कौन?
भारत ने एशिया कप के लीग मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, लेकिन इस मैच में दोनों कप्तानों को हाथ ना मिलाने को लेकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी देखने को मिली. इस मामले इतने तूल पकड़ा कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से बॉयकॉट करने तक की मांग कर दी थी. इस पूरे प्रकरण के पीछे कौन मास्टर मांइड था जो भारत की छवि को धूमिल करने का काम रह था मगर अब इस राज से पर्दा उठ चुका है.
बता दें कि पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें हटाए जाने की मांग थी. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बहिष्कार करेगा, मगर आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया.
दरअसल ICC ने PCB को ई-मेल पर जवाब दिया गया कि पायक्रॉफ्ट ने अपना काम बखूबी किया और उन्होंने आचार संहित का उल्लंघन किया ही नहीं है. ई-मेल में ये भी बताया गया कि वो टॉस के समय हाथ ना मिलाने के संबंध में MCC से मिले निर्देशों का पालन कर रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि एसीसी के अध्यक्ष खुद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हैं. अब अगर एसीसी ने ये आदेश दिया है जो यहां सीधे तौर पर मोहसिन नकवी की जिम्मेदारी बनती है.
Suryakumar Yadav को बनाया नो हैंडशेक का विलेन
नो हैंडशेक के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बड़ा विलेन बनाया गया था. सोशल मीडिया पर पाक आवाम और पूर्व पाक खिलाड़ियों ने यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणीयां भी की. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रहे यूनिस खान ने भारतीय कप्तान को टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान काफी बुरा भला कहा. उनकी अपमानजनक टिप्पणी का भारत में पुरजोर विरोध किया गया,
हालांकि कैप्टेन मीटिंग में साफ देखा गया का कि मीटिंग खत्न होने के बाद पाक कप्तान सीधा उठे और बिना किसी से मिले चल दिए. जबकि भारतीय कप्तान ने इस दौरान सभी टीमों के कप्तान से मुलाकात की. जब सूर्या जा रहे तो उन्होंने सलमान अली आगा से भी हाथ मिलाया. क्रिकेट प्रेमी इस बड़े विवाद के लिए पाकिस्तान कप्तान को दोषी मान रहे हैं. उन्हें मीटिंग के दौरान ऐसा नहीं करना चाहिए था.
PCB ने एंडी पायक्रॉफ्ट को बनाया निशाना, ICC ने की तारीफ
आईसीसी के मेल के जवाब के बाद तस्वीर साफ है कि पाकिस्तान ने एंडी पायक्रॉफ्ट पर जो आरोप लगाए हैं जो बेबुनियाद है. मोहसिन नकवी ने अपने पोस्ट में कहा था कि एंडी पायक्रॉफ्ट कौन होते हैं कप्तानों को हाथ ना मिलाने के आदेश देने वाले.
जबकि ई-इमेल में ACC ने खुद MCC के नियमों के पालन करने की बात कही. यही कारण हा कि ई-मेल में आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट की तारीफ की ICC ने कहा कि उन्होंने अच्छी तरह से ये मामला संभाला और उन्होने लाइव मैच के दौरान किसी बड़ी घटना को घटने नहीं दिया.
यह भी पढ़े : साल 2026 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब, कहाँ-किस टीम से भिड़ेगा भारत
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर