IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान का नाम हुआ फाइनल, अब ये बूढ़ा खिलाड़ी संभालेगा RR की कमान
Published - 13 Nov 2025, 04:05 PM | Updated - 13 Nov 2025, 04:12 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट सामने आने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 15 नवंबर को आईपीएल के रिटेन खिलाड़ियों की सूची सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई को सौंपनी है। लेकिन इससे पहले खबरें आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है।
जहां एक ओर इस रिपोर्ट को लेकर माहौल गर्म था तो वहीं अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेमे से बड़ा अपडेट मिला है। खबरों की माने तो आईपीएल 2026 में टीम की कप्तानी एक बूढ़ा खिलाड़ी करता हुआ दिखाई दे सकता है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
IPL 2026 के लिए Rajasthan Royals के कप्तान का नाम हुआ फाइनल
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की बात की जाए तो उनकी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड डील की खबरें लगातार सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजियों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है. वहीं, अब कहा जा रहा है कि रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स की टीम में एंट्री कर सकते हैं, जबकि संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जोड़े जाने की संभावना है.
इसी बीच इस तरह की खबरें भी निकलकर सामने आ रही है की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में एंट्री करते हैं तो वह राजस्थान रॉयल्स के टीम के कप्तान बन सकते हैं।
रविंद्र जडेजा बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जो ट्रेड डील की बात चल रही है यह ट्रेड डील लगभग कंफर्म हो सकती है। अगर यह ट्रेड डील पूरी हो जाती है तो रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की टीम के नए कप्तान आईपीएल 2026 में बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में यह भी सामने निकलकर सामने आया है कि रविंद्र जडेजा ने ट्रेड डील में यह कहा है कि अगर वह राजस्थान रॉयल्स में आते हैं तो वह टीम की कप्तानी करना पसंद करेंगे।
37 वर्षीय रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की भी कप्तानी आईपीएल 2022 में की है। लेकिन बीच सीजन में ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी कप्तानी में लगातार टीम को हार का सामना करना पड़ा था। और उसके बाद वापस से महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली थी।
रवींद्र जडेजा की शर्त पर राजस्थान रॉयल्स कर रहा विचार
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने जो शर्त राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने रखी है उस पर राजस्थान रॉयल्स फिलहाल विचार कर रहा है। अगर राजस्थान रॉयल्स रविंद्र जडेजा की इस शर्त को जाते हैं तो फिर जडेजा आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम की कप्तानी भी उनके कंधों पर हो सकती है। जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6...... रोहित शर्मा ने खेली 264 रन की तूफानी पारी, 33 चौके 9 छक्कों से गेंदबाजों की हिलाई दुनिया
Tagged:
CHENNAI SUPER KINGS (CSK) ravindra jadeja Sanju Samson rajasthan royals cricket news IPL 2026