टीम इंडिया के वनडे के नए कप्तान का नाम आया सामने, 2800 रन बना चुके इस खिलाड़ी को सौंपेगे टीम की कमान
Published - 19 Aug 2025, 01:40 PM | Updated - 19 Aug 2025, 02:04 PM

Table of Contents
Team India : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे पहले वह टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट भी छोड़ देंगे और इस बड़े आयोजन में भारत की कप्तानी के लिए शुभमन गिल को उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया जाएगा। लेकिन एक दिग्गज ने सुझाव दिया है कि रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को कप्तान बनना चाहिए। आइए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला....
Team India के नए कप्तान का नाम आया सामने
दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू का मानना है कि मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी संभालनी चाहिए। अगर वह कप्तानी नहीं संभालते हैं, तो चयनकर्ताओं को इस पद के लिए श्रेयस अय्यर का चयन करना चाहिए। अंबाती ने दावा किया है कि हिटमैन की जगह वह टीम की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी बहुत बढ़िया है।
श्रेयस अय्यर को एक असाधारण कप्तान बताया
शुभकर मिश्रा ने पॉडकास्ट पर क्रिकेट पर चर्चा करते हुए कहा- वह (श्रेयस अय्यर) बहुत कूल हैं, उन्होंने केकेआर को विजेता बनाया, पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुँचाया, वह एक बेहतरीन कप्तान होंगे। जिस तरह से उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की, वह अद्भुत था। किसी ने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। वह एक असाधारण कप्तान हैं।"
आईपीएल में अपनी शानदार कप्तानी से अय्यर ने सबका ध्यान खींचा
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने पिछले साल आईपीएल में केकेआर को खिताब दिलाया था। इस साल उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुँचाया। इसी वजह से कई दिग्गजों ने बीसीसीआई को टीम इंडिया में अय्यर को वनडे कप्तानी देने का सुझाव दिया है।
वनडे क्रिकेट में 2800 से ज़्यादा रन बनाए
अगर हम वनडे क्रिकेट में भारत (Team India) के लिए श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो यह शानदार है। उन्होंने मध्यक्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ के तौर पर भारत के लिए जगह बनाई है।
अय्यर ने भारत के लिए कुल 70 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 2845 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 128 रन है। इस दौरान उन्होंने चौथे नंबर पर खेला।
रोहित शर्मा के बारे में दिया गया बयान
दूसरी ओर, रायडू ने रोहित के 2027 वनडे विश्व कप तक खेलने पर भी अपनी राय व्यक्त की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Team India)ने रोहित शर्मा के बारे में कहा, "आपको देखना होगा कि कौन आपको विश्व कप जिता सकता है। अगर रोहित की कप्तानी ऐसा कर सकती है, तो उन्हें 2027 तक कप्तानी जारी रखनी चाहिए। वनडे में रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता, उनकी कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी और खिलाड़ियों पर उनका भरोसा, ये सब बहुत महत्वपूर्ण हैं। रोहित को 2027 विश्व कप में कप्तान होना चाहिए।"
रोहित का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के रोहित शर्मा ने 273 वनडे मैचों में 48.76 की शानदार औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 58 अर्धशतक और 32 शतक शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
2023 वनडे विश्व कप में, रोहित ने कुल 597 रन बनाए और दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 2023 विश्व कप में उनका बल्लेबाजी औसत 54.27 था और उन्होंने 125.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
ये भी पढिए : साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर