टीम इंडिया के नए ODI कप्तान का नाम आया, शुभमन नहीं बल्कि KKR के इस स्टार बल्लेबाज को BCCI देने जा रही कमान

Published - 21 Aug 2025, 10:18 AM | Updated - 21 Aug 2025, 10:36 AM

टीम इंडिया के नए ODI कप्तान के नाम का आया नाम, Shubman Gill नहीं बल्कि KKR के इस स्टार बल्लेबाज को BCCI देने जा रही कमान

Shubman Gill : भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. खासकर कप्तानी को लेकर, सीनियर खिलाड़ियों के आभाव में बीसीसीआई को नए कप्तान बनाए जाने की तैयारियों में जुट गई है. रोहित शर्मा ने इस साल 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को नए टेस्ट कप्तान के रूप में चुना.

वहीं एशिया कप 2025 में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टी20 प्रारूप में भी कप्तान चुना जा सकता है. लेकिन, गिल को उपकप्तान के रूप में चुना गया. वहीं इस बीच वनडे प्रारूप में नए कप्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय बोर्ड शुभमन गिल (Shubman Gill) को नहीं बल्कि KKR के स्टार खिलाड़ी को वनडे प्रारूप में टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बना जा सकता है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...

रोहित शर्मा ने अचानक ODI से भी किया संन्यास का फैसला, ऑस्ट्रेलिया भी नहीं जायेंगे

Shubman Gill नहीं ये खिलाड़ी बनेगा वनडे का नया कप्तान- रिपोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बार खिलाड़ियों के वर्कलॉड का ध्यान रखते हुए तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान बनाना चाहता है. कई देशों की तरह भारत भी तीनों प्रारूप में वर्क लोड को मैनेज करने के लिए अलग-अलग कप्तान पर ध्यान दे रहा है. बता दें कि टी20 कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं.

वहीं रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को नए टेस्ट कप्तान के रूप में चुना गया है. लेकिन, वनडे प्रारूप में कप्तान कौन होगा ? इस पर चर्चा जोरों पर है. क्योंकि, 37 वर्षीय हिटमैन की वापसी मुश्किल लग रही है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान चुना जा सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाने पर विचार कर रही है बीसीसीआई

श्रेयस अय्यर क्यों है बड़े दावेदार ?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे करियर के आख़िरी दौर में हैं. ऐसे में अय्यर मध्य क्रम में भारतीय टीम को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से मीडिल ऑर्डर में भारत को काफी मैच जिताए हैं. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill)की बात करें तो वनडे में उन्होंने भी खुद को साबित किया है लेकिन टेस्ट कप्तानी देने के बाद बोर्ड उनके वर्क लोड को बढ़ाना नहीं चाहेगा.

दूसरी ओर उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. जिसकी उन्हें वनडे प्रारूप में नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की. इस टीम को उन्होंने पहली बार साल 2020 में फाइनल में पहुंचाया.

KKR को अपनी कप्तानी में जिता चुके हैं IPL खिताब

साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में श्रेयस बतौर कप्तान थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता. वहीं केकेआर के रिलीज किए जाने के बाद साल 2025 में प्रीति जिंटा ने उनपर बड़ा दांव खेला. अय्यर ने धाकड़ बल्लेबाजी की. 600 से अधिक रन बनाए और पंजाब किंग्स की टीम को लंबे समय के बाद फाइनल में पहुंचाया, लेकिन आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

यही कारण हैं कि बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह वनडे में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकता है. क्योंकि अय्यर जो अनुभवी और कप्तानी में माहिर हैं. उन्होंने IPL में अब तक कुल 87 मैचों में कप्तानी की. जिसमें 48 जीत और 37 मैचों में हार मिली.

श्रेयस अय्यर की IPL कप्तानी के आंकड़े

टीम (Team) मैच (Matches) जीत (Wins) हार (Losses) टाई/No Result जीत प्रतिशत (Win %)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 41 21 28 2 51.21 %
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 29 17 11 1 NR 58.62 %
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 10 6 1 NR 58.82 %
कुल मिलाकर (Overall) 87 48 35 2 NR 55.17 %

शुभमन गिल (Shubman Gill) का वनडे प्रदर्शन

  • श्रेयस अय्यर ने 70 वनडे मैचों में 2845 रन बनाए हैं.
  • जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़े : भारतीय फैंस की आंखें हुई नम, टीम इंडिया के 3 दिग्गजों ने छोड़ी दुनिया, स्वर्ग लोक की करी प्राप्ति

Tagged:

indian cricket team shubman gill shreyas iyer cricket news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी कप्तानी में IPL 2024 का खिताब जिताया था.

श्रेयस अय्यर ने अब तक कुल 87 मैचों में कप्तानी की. जिसमें 48 जीत और 37 मैचों में हार मिली.

श्रेयस अय्यर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम के लिए दाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं। वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी कर चुके हैं।