RCB के नए कप्तान के नाम का हुआ खुलासा, विराट कोहली नहीं बल्कि इस ऑलराउंडर को कमान सौंपने का फ्रेंचाइजी ने किया फैसला!
Published - 30 Jan 2025, 11:01 AM

आरसीबी Virat Kohli को नहीं बनाएगी कप्तान!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/30/sdlNoX6fjEpBXrjbQOeM.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) शुरूआती दिनों से ही आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने साल 2013 में कप्तानी सौंपी थी. लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल का टाइटल नहीं जीत सकी. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उनसे साल 2021 में कप्तानी छिन ली. जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस को कप्तान चुना गया.
वहीं 18वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया. ऐसे में विराट का नाम आगे चल रहा है, लेकिन, सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रेंचाइजी विराट को कैप्टेंसी का भार नहीं देना चाहेगी. टीम मैनेजमेंट की सोच है कि वह स्वतंत्र होकर बल्लेबाजी करें ताकि उन्हें कप्तानी का प्रेशर ना झेलना पड़ा. ऐसे में आरसीबी किसी और खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है.
IPL 2025 में ये खिलाड़ी बन सकता है RCB का कप्तान
IPL 2025 से पहले फाफ डुप्लेसिस को रिलीज किया जा चुका है. ऐसे में आरबीसी के फैंस कि निगाहें कप्तान के नाम पर टिकी हुई है. अधिकांश टीमों के कप्तान का नाम सामने आ चुका है. लेकिन, RCB ने अभी भी पूरी तरह से सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को बड़ी कमान मिल सकती है.
क्रुणाल पांड्या आईपीएल में केएल राहुल के चोटिल होने पर लखनऊ सुपर जायटंस के लिए कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में कैप्टेंसी की, जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं क्रुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट में बडौदा के किए घरेलू सीजन में कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में RCB उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) की देखरेख में कप्तानी का जिम्मा सौंपती है. जैसा की सीएसके ने धोनी की देखरेख में रूतुराज को कमान सौंपी है.