KKR के नए हेड कोच का नाम आ गया सामने, खुद फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म
Published - 07 Sep 2025, 04:32 PM | Updated - 07 Sep 2025, 04:43 PM

Table of Contents
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने लंबे समय बाद टीम का साथ छोड़ दिया था। 29 जुलाई को केकेआर के हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन, उनके जाने के बाद यह सवाल जरूर उठने लगे थे कि साल 2024 में केकेआर (KKR) को ट्रॉफी जिताने वाले कोच ने आखिर यह बड़ा फैसला क्यों लिया?
हालांकि, चंद्रकांत पंडित और केकेआर की राहें अलग हो चुकी हैं, जबकि अब टीम के नए हेड कोच का नाम भी सामने आ गया है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुद इस बात की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी है। इसके बाद कंफर्म हो गया है कि, चंद्रकांत पंडित की जगह यह दिग्गज खिलाड़ी ले सकता है।
क्यों छोड़ा चंद्रकांत ने टीम का साथ?
कोलकाता नाइट राइडर्स के नए हेड कोच के नाम का खुलासा करने से पहले चलिए आपको बताते हैं कि आखिर चंद्रकांत पंडित ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया था? जब चंद्रकांत पंडित ने कोचिंग के पद से इस्तीफा दिया था, उस समय केकेआर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पूर्व हेड कोच के उपलब्धियों की सराहना की थी।
साथ ही केकेआर (KKR) ने यह भी कहा कि पंडित अब नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है। मगर उनके इस्तीफे के बाद यह भी खबरें सामने आई थीं कि खिलाड़ियों और पंडित के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
कई विदेशी खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित के कार्य से खुश नहीं थे, साथ ही जब विदेशी खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठकर डिनर करते थे, तो पंडित उसपर भी गुस्सा किया करते थे। हालांकि, उनका यह करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य टीम में एक जूटता बढ़ाना था, लेकिन इसके बाद भी कई विदेशी खिलाड़ी उनके इस कार्य से खुश नहीं थे।
अब कौन बनेगा नया हेड कोच?
चंद्रकांत पंडित के इस्तीफा देने के बाद से ही कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी नए हेड कोच की तलाश में जुट गई है, और अब लग रहा है कि उनकी यह तलाश भी पूरी होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर केकेआर ने एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘’सिर्फ एक सच्चा केकेआर (KKR) फैंस ही इसको क्रैक कर पाएगा, अब देखते हैं कि आप इसे क्रैक करने में सफल रहते हैं या नहीं।’’
कैप्शन के बाद एक तस्वीर भी नजर आ रही है, जिसमें अंगकृष रघुवंशी (18), वरुण चक्रवर्ती (27) और सुनील नरेन (12) नजर आ रहे हैं, और इस में तीनों खिलाड़ियों की तीन-तीन फोटो लगा रखी है, और लास्ट में जमा का निशान बनाकर एक संख्या लिखी हुई है।
इसके बाद चौथी तस्वीर में अंगकृष रघुवंशी, वरुण चक्रवर्ती, और सुनील नरेन हैं, और उनके आगे जमा का निशान बना हुआ है। जब इन तीनों खिलाड़ियों के नंबर को प्लस करते हैं तो अंत में 19 नंबर आ रहा है, जो कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जर्सी का नंबर था।
इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल द्रविड़ केकेआर (KKR) के नए हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ संभावना मात्र है, क्योंकि केकेआर (KKR) की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
क्या राहुल द्रविड़ होंगे KKR के मुख्य कोच?
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था, और फिर वह आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए थे।
यहां पर द्रविड़ हेड कोच की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन आईपीएल के संस्करण की समाप्ति के बाद टीम 9वें स्थान पर रही थी, लेकिन जब राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। साथ ही यह भी खबरें थीं कि राहुल और टीम प्रबंधन के बीच इस प्रदर्शन के बाद मन-मुटाव भी चल रहा था, जिसके चलते द्रविड़ ने यह कदम उठाया।
राजस्थान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद इस बात की जानकारी दी थी, लेकिन साथ ही आरआर ने यह भी कहा कि हमने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी और पद देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं कि द्रविड़ केकेआर (KKR) खेमे में जा सकते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर