KKR के नए हेड कोच का नाम आया सामने, काव्या मारन को IPL चैंपियन बनाने वाले दिग्गज को शाहरुख खान ने सौंपी कमान
Published - 03 Aug 2025, 11:17 AM | Updated - 03 Aug 2025, 11:38 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आईपीएल 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी, जिसके बाद हेड कोच पर सवाल उठाए गए. वहीं आगामी सीजन से पहले मुख्य हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने केकेआर की टीम से अपना नाता तोड़ लिया है. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि शाहरूख खान ने काव्या मारन की टीम SRH को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को KKR का नया हेड कोच नियुक्त कर सकते हैं.
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है KKR का नया हेड कोच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 19वें सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले इस साल दिसंबर में ऑक्शन आयोजित हो सकते हैं. इस दौरान खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टॉफ में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.
वहीं आगामी सीजन से पहले मुख्य हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से अलग हो चुके हैं. वह पिछले 3 सीजन से केकेआर के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे थे. अब फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश में जुट गई है.
सूत्रों की मानों तो केकेआर आईपीएल 2016 में काव्या मारन की टीम SRH को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) से हेड कोच के लिए संपर्क कर सकती है. हालांकि, अभी तक इस खबर की कोई पुष्टी नहीं की गई है, सिर्फ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
केकेआर से इयोन मोर्गन का है खास कनेक्शन
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आईपीएल में 4 टीमों के साथ क्रिकेट खेले हैं। लेकिन उनका KKR की टीम से खास कनेक्शन रहा है. मोर्गन ने आरसीबी की टीम से साल 2009 में डेब्यू किया था. उसके बाद साल 2011 में KKR की टीम में एंट्री होती है. साल 2012 में आईपीएल में उन्हें चुना गया था.
उसके बाद किंग खान साल 2013 में अपने पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पर बड़ा दांव खेलते हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 307 रन निकलते हैं. साल 2017 में पंजाब के लिए खेलते हैं. उसके बाद साल 2020-21 में केकेआर लिए वापसी होती है. इयोन मोर्गन केकेआर की टीम के माहौल से अच्छी तरह से परिचित हैं. अगर, केकेआर अपना हेड कोच नियुक्त करने पर विचार करती है तो वह फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी पहल कहा जा सकता है.
Eoin Morgan ने 2016 में SRH को जिताया था खिताब
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में साल 2019 में वनडे विश्व कप जीताया था. वहीं विश्व भर में टी20 लीग खेली है, इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में 4 टीमों से 83 मैच खेले हैं.
वहीं साल 2016 में काव्या मारन की फ्रेंचाइजी वाली टीम SRH का हिस्सा थे. इसी साल हैदराबाद ने आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था. एचआरएस को चैंपियन बनाने के लिए इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 7 मैचों की 6 पारियों में 123 रनों का सहयोग दिया था.
यह भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका 2 महीने में दूसरी बार बनीं चैंपियन, RCB-PBKS-CSK के इन 5 खिलाड़ियों ने जिताई ट्रॉफी
Tagged:
kkr IPL 2025 SRH kavya maran cricket news Eion Morganऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर