W,W,W,W,W,W,W..... इतिहास का सबसे शर्मनाक मैच, 13 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
Published - 12 Oct 2025, 03:08 PM

Table of Contents
South Africa: जब भी क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों का नाम लिया जाता है तो उसमें साउथ अफ्रीकाई टीम का नाम शीर्ष तीन टीमों में जरूर होता है और इसका मुख्य कारण टीम में शामिल कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रोटियाज टीम को क्रिकेट की बुलंदियों तक पहुंचाया है।
चाहे दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम हो या फिर महिला, इन दोनों टीमों का डंका विश्व क्रिकेट में बजता है। जबकि एक मैच में तो साउथ अफ्रीकाई (South Africa) टीम के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर ऐसा कहर बरपाया कि सामने वाली टीम सिर्फ 13 रन पर ऑल आउट हो गई।
जी हां, आपने सही पढ़ा, सिर्फ 13 रन पर पूरी की पूरी टीम ढेर हो गई। चलिए आपको बताते हैं कि इतिहास का सबसे शर्मनाक मुकाबला कब और कहां खेला गया था।
13 रन पर सिमटी पूरी टीम

क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक मुकाबला 18 फरवरी 2008 को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफाइंग सीरीज में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका की महिला टीम का सामना बरमूडा महिला टीम से हुआ था।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम को भी नहीं मालूम होगा कि उनकी विपक्षी टीम सिर्फ 13 के स्कोर पर सिमट जाएगी।
इस मैच में बरमूडा महिला टीम ने 18 ओवर तक बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 13 रन ही बना सकी। इसमें भी तीन रन बरमूडा महिला टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से निकले थे 10 रन उन्हें अतिरिक्त के तौर पर मिले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों का दबदबा किस कदर कायम रहा था।
कप्तान ने खेलीं 48 गेंदें
बरमूडा महिला टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान लिंडा मिएन्ज़र और वेंडी वुडली पहली गेंद से ही बैकफुट पर नजर आईं। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ दो रन की साझेदारी की, लेकिन वेंडी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद सुजेट अल्बोय, मैरीलेन जैक्सन, टेरी-लिन पेन्टर, रेउना रिचर्डसन, कप्तान लिंडा मिएन्ज़र, निकोल जोन्स, आर्किटा स्मिथ, रिकेल स्मिथ और शुंटा टॉड भी एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे। मानों जैसे पिच पर कोई बल्लेबाज टिकना ही नहीं चाह रहा हो।
हालांकि, कप्तान लिंडा ने 48 गेंदों का संघर्ष जरूर किया, लेकिन इस दौरान वह केवल 1 रन ही बना सकी, जबकि इस दौरान उन्होंने 60 मिनट क्रीज पर बिताए। इस मैच में बरमूडा की और से कप्तान लिंडा, मैरीलेन और रिकेल स्मिथ ही एक-एक रन बना सकीं तो अन्य बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और अंत में पूरी टीम 13 के स्कोर पर सिमट कर रह गई।
4 गेंदों पर South Africa ने खत्म किया मैच
50 ओवर में 14 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (South Africa) महिला टीम ने सिर्फ चार गेंदों के भीतर मुकाबला समाप्त कर दिया। इस मैच में ओलिविया एंडरसन ने चार गेंदों पर चार रन बनाए तो क्लेयर टेरब्लांच ने एक गेंद पर एक रन बनाया।
वहीं, बरमूडा की ओर से पारी का पहला ओवर डालने आईं टेरी-लिन पेन्टर ने एक नो बॉल और 9 वाइड गेंदें डालीं, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका (South Africa) महिला टीम ने सिर्फ 4 गेंदों पर यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
Tagged:
SOUTH AFRICA South Africa team Bmda Wmn vs SA Women Bermuda Womenऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर