W,W,W,W,W.....’ इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर! 26 रन पर सिमटी किवी टीम, बड़े-बड़े नाम हुए फ्लॉप
Published - 26 Oct 2025, 08:46 AM | Updated - 26 Oct 2025, 08:48 AM
Table of Contents
क्रिकेट के मैदान पर जब कोई टीम तेज़ और शानदार बल्लेबाजी करती है, तो दर्शक रोमांच से भर जाते हैं। लेकिन अगर कोई टीम पूरी तरह लड़खड़ा जाए और एक-एक कर सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट जाएं, तो दृश्य बिल्कुल अलग होता है।
ऐसा ही एक वाक्या न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ देखने को मिला, जब किवी टीम टेस्ट क्रिकेट में केवल 26 रन पर सिमट गई। यह स्कोर आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक और अविश्वसनीय घटनाओं में से एक माना जाता है।
New Zealand ने पहली पारी में बनाए 200 रन
यह बात है करीब 70 साल पहले की यानी 25 मार्च 1955 की, जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए।
टीम की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन जॉन रीड (73 रन) और बर्ट सटक्लिफ (49 रन) ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कप्तान ज्योफ रबोन (29 रन) ने भी थोड़ी देर टिककर योगदान दिया। हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायन स्टैथम ने 3 विकेट, जबकि बॉब एप्पलयार्ड और फ्रैंक टायसन ने 2-2 विकेट झटके।
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत और पहली पारी में बने 246 रन
इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए और 46 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से कप्तान लियोनार्ड हटन ने शानदार 53 रन, पीटर मे ने 48 रन, और रेग सिम्पसन ने 23 रन बनाए।
न्यूजीलैंड (New Zealand) के गेंदबाजों ने यहां भी बेहतरीन प्रयास किया, जहां जॉनी हेज़ और एलेक्स मोइर ने 4-4 विकेट झटके, जबकि टोनी मैकगिबन ने कप्तान हटन का अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी पर ब्रेक लगाया।
इस तरह पहली पारी के बाद मैच पूरी तरह संतुलित नजर आ रहा था — लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने इतिहास की सबसे बड़ी बल्लेबाजी तबाही का रूप ले लिया।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई धराशायी
दूसरी पारी में जब न्यूजीलैंड (New Zealand) बल्लेबाजी करने उतरी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक अध्याय बन जाएगा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऐसी घातक गेंदबाजी की कि पूरी टीम महज 27 ओवर में 26 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए सबसे ज्यादा रन बर्ट सटक्लिफ (11 रन) ने बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। कप्तान ज्योफ रबोन (7 रन), हैरी केव (5 रन) और नोएल मैकग्रेगर (4 रन) ही कुछ गेंदों तक टिक सके। टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और तीन केवल एक रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का जलवा इस पारी में देखने लायक था। फ्रैंक टायसन ने 7 ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि ब्रायन स्टैथम ने 9 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए। बॉब एप्पलयार्ड ने भी 6 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा जॉनी वार्डल को भी 1 सफलता मिली। गेंदबाजों ने लगातार प्रेशर बनाए रखा और हर कुछ ओवर में विकेट गिरते रहे।

इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत और क्रिकेट इतिहास में स्थायी निशान
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को पारी और 20 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की। यह जीत इंग्लिश गेंदबाजों के सामर्थ्य और अनुशासन का प्रतीक बनी। वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए यह मैच दशकों तक याद किए जाने वाला एक सबक बन गया।
26 रन पर ऑलआउट होने वाली यह पारी आज भी क्रिकेट इतिहास में सबसे कम टीम टोटल के रूप में दर्ज है। 70 साल बाद भी यह रिकॉर्ड टूटा नहीं है, जो इसे और भी अनोखा बना देता है।
Tagged:
eng vs nz England Cricket Team NZ Cricket NZ 26 allout