क्रिकेट जगत इन 5 कप्तानों का दिमाग चलता है कम्यूटर से भी तेज, मिलकर जीत चुके हैं 6 वर्ल्ड कप

author-image
New Update
क्रिकेट जगत इन 5 कप्तानों का दिमाग चलता है कम्यूटर से भी तेज, मिलकर जीत चुके हैं 6 वर्ल्ड कप

क्रिकेट (Cricket) ग्राउन्ड पर किसी एक खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन करना जितना जरूरी होता है, एक टीम के लिए उतना ही एक कप्तान (Captain) के लिए अपनी टीम की कप्तानी निभाना अहम होता है। प्रत्येक मुकाबले में कप्तान का किरदार बहुत मायने रखता है। एक बेहतरीन कप्तान अपनी टीम को जीत दिला सकता है और उसे हरा भी सकता है।

वहीं इसके साथ-साथ कई मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी टीम को एक कप्तान ही संभालता और अपने सही दिशा निर्देशों से उस टीम को जीत भी दिलवाता है। चलते हुए मैच में मुश्किलों से भरे वक्त में भी टीम का कप्तान खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह बढ़ा कर टीम को जीत के कगार तक पहुंचाता है।

क्रिकेट जगत में ऐसे कई दिग्गज कप्तान रहे हैं, जिनकी हाजरी में उनके देश की टीम ने कई शीर्ष बुलंदियों को छुआ है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं में से ऐसे 5 बेस्ट कप्तानों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका दिमाग टीम के मुश्किल वक्त में भी कंप्यूटर से भी तेज चलने लगता था।

1.) रिकी पोंटिंग

publive-image

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का आता है। एक दौर ऐसा था, जब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पूरी दुनिया पर राज कर रही थीं। वैसा दौर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की कप्तानी के समय ही था। बता दें कि बतौर कप्तान (Captain) ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करवाई थीं। रिकी के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 48 टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की।

इसके अलावा 165 एकदिवसीय मैच में रिकी ने बतौर कप्तान टीम को जीताया है। साथ ही रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नेतृत्व में टीम ने 7 टी20 मैचों में भी जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस दिग्गज कप्तान नेतृत्व में टीम ने कई शानदार और बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। बता दें कि रिकी की कप्तानी में टीम ने विश्व कप भी अपने नाम किया था।

2.) महेंद्र सिंह धोनी

publive-image

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है। जब से उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। तब से ही टीम के खाते में कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट आने शुरू हो गए। जिसमें सबसे पहला नाम 2007 में आयोजित हुए टी20 विश्व का आता है। धोनी की कप्तानी में भारत की झोली में आईसीसी की कुल 3 ट्रॉफी भी आई हैं।

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। धोनी के बतौर कप्तान रहते हुए टीम ने 42 टी20 मैचों को जीता था। मैदान में धोनी की एक अलग ही छाप दिखाई पड़ती थीं। जब-जब टीम को मुश्किल घड़ी से निकालना होता था, तब-तब इस काम को अंजाम देने के लिए धोनी सबसे आगे रहते थे।

3.) ग्रीम स्मिथ

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का नाम हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। उनकी कप्तानी में टीम ने कई बुलंदियों को छुआ था। ग्रीम स्मिथ के कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने कुल 53 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कप्तान (Captain) स्मिथ ने टीम को 91 एकदिवसीय मैचों में जीत दिलवाई थी। उनके बतौर कप्तान रहते हुए टीम ने कुल 18 टी20 मैचों में जीत दर्ज की थी।

4.) इयोन मोर्गन

publive-image

इयोन मोर्गन की गितनी इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है, यही कारण उनका नाम भी हमारी इस लिस्ट में हैं। उनकी अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने ओडीआई फॉर्मेट में कुल 124 मैच खेले थे और उनमें से 70 मैचों में जीत दर्ज की थी। बता दें कि टीम ने उनकी ही कप्तानी में पहली बार विश्व कप को अपने नाम किया था।

5.) स्टीव वॉ

publive-image

हमारी इस लिस्ट में 5वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) का नाम है। उनकी उपलब्धियां किसी से छिपी हुई नहीं है। स्टीव वॉ के बतौर कप्तान रहते ऑस्ट्रेलिया टीम ने कुल 57 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 41 मैचों में टीम को जीत मिली है। ओडीआई की बात करें तो वॉ ने 106 मैच में से 67 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। वर्ष 1999 में टीम को विश्व कप का खिताब इन्हीं की कप्तानी में मिला था।

महेंद्र सिंह धोनी रिकी पोंटिग इयोन मोर्गन ग्रीम स्मिथ स्टीव वॉ