IND vs PAK: मौसम ने फिर दिया भारत-पाकिस्तान के फैंस को धोखा, बारिश की वजह से रद्द होगा मैच, जानिए क्या होगा मुकाबले का नतीजा 

author-image
Nishant Kumar
New Update
The match to be played between IND vs PAK on September 10 will be canceled again due to rain

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 का सुपर फोर मैच रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। ग्रुप स्टेज में इन टीमों का पहला मुकाबला बारिश से बाधित हो गया था। हालांकि इस बार भी मैच में बारिश के खलल डालने की भी पूरी संभावना है। लेकिन रिजर्व डे होने के कारण मैच खेला जा सकता है। ऐसे में आइये आपको भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच और मौसम का क्या हाल होगा।

IND vs PAK मैच से पहले जानिए पिच रिपोर्ट का हाल

IND vs PAK: पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत से रवाना हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अकेले दम पर बाबर को चटा देगा धूल IND vs PAK: पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत से रवाना हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अकेले दम पर बाबर को चटा देगा धूल

सुपर फोर का भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच कोलंबो के आर. आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच पिछले कुछ वर्षों में आम तौर पर एक अच्छी बल्लेबाजी विकेट रही है, लेकिन बाद में यह धीमी हो जाती है। 155 मैचों में से,पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 84 जीते हैं। प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इसलिए बल्लेबाजों को पावर प्ले में अधिक मात्रा लगानी होगी। स्पिन पिच होने के कारण भारतीय टीम ने जडेजा और कुलदीप पर काफी फायदा मिलने वाला है।

इसके अलावा बात दें कि ये पिच धीमी गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों को भी मदद करेगी। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करे तो बेहतर है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 का रहा है। अगर यहा पर भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच के आकड़े देखे तो भारत ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 46 वनडे मैच खेले हैं। इसमें 23 मैच जीते हैं और 19 मैच हारे हैं। प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने 24 मैच खेले हैं और 14 मैच जीते हैं। 8 मैचों में हार मिली ।

बारिश ने फिर फैंस को दिया बड़ा झटका

IND vs PAK

इसके अलावा रविवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के समय कोलंबो के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि कोलंबो में होने वाले मैचों में बारिश की संभावना है। खासकर, 10 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा तो सुबह से ही यहां बारिश होने की 90 फीसदी संभावना जताई गई है। इस वजह से एसीसी ने इस मैच के लिए एक रिजर्व डे दे रखा है। बता दें अगर रविवार को मैच के कारण बाधित होता है।

तो मैच 11 सितंबर सोमवार को खेला जाएगा। हालांकि अगर मौसम विभाग की माने तो इस दिन भी बारिश की पूरी सम्भावना है। सोमवार को दिन भर में लगभग 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर दोनों दिन बारिश के कारण मैच बाधित होता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांट दिया जाएगा। जिससे भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके बाद टीम इंडिया अगर एक भी मैच हारती है तो एशिया कप से उसके सफर के खत्म होने की बात तय हो जाएगी।

IND vs PAK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर)। हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें: पंड्या ब्रदर की वजह से बर्बाद हो गया टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, हर मैच में भारत को दिलाता था जीत

IND vs PAK