मार्च में इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत, जानिए कब-कहां खेले जाएगा मैच
Published - 13 Jun 2024, 06:11 AM

IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 के 9वें संस्करण का कारवां धीरे-धीरे सुपर-8 की ओर बढ़ रहा है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के की धीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इस टूर्नामेंट के दौरान फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.
वहीं इस मुकाबले में भारत को मिली जीत का जश्न अभी थमा नहीं है. इस बीच फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
IND vs PAK के बीच एक बार फिर होगी भिड़ंत
- भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने महामुकाबले का सालों-साल बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है.
- फैंस को टी20 विश्व कप 2024 में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. फिलहाल इस मैच की यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई कि एक ओर मैच की खबर सामने आ रही है.
- जी हा, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक मुकाबला खेला जा सकता है. पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है.
- जिसके लिए लिए ICC को पूरी सूची सौंप दी गई है.
- जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मैच का जिक्र है. लेकिन, डेट सामने नहीं आई है. मगर, लीग मैचों में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो सकती है.
न्यूयॉर्क के बाद पाकिस्तान को घर में शिकस्त देगा भारत
- पाकिस्तान में 19 मार्च से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरूआत होने जा रही है.
- जिसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
- अगर, भारतीय टीम पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाती है तो रोहित शर्मा के पास एक और मौका होगा.
- न्यूयॉर्क में 6 रनों से हराने के बाद भारत के पास सुनहरा मौका होगा कि पाक टीम को उन्हीं के घर लाहौर में करारी शिकस्त दे सके.
BCCI की ओर से सामने नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
- भारत और पाकिस्तान के रिश्ते राजनीतिक टकराव और LOC पर सीजनफायर को लेकर तनातनी के बने रहते हैं.
- पाक भारत में आतंक गतिविधियों को समय समय पर अंदाम देता रहा है. जिसकी वजह से दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर नहीं लौट पाते हैं.
- वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जाएगी या नहीं इस पर BCCI की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
- बता दें कि टीम इंडिया का पाकिस्तान जाने का फैसला पूरी तरह से भारत सरकार के अधिन रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: “ये सारे तो मुंबई के ही…”, USA की टीम पर रोहित शर्मा का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात
Tagged:
Champions trophy 2025 IND vs PAK 2024 indian cricket team T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket Team