W,W,W,W,W,W.....इतिहास का सबसे छोटा स्कोर! 6 रन पर ऑलआउट हुई टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
Published - 08 Oct 2025, 04:55 PM | Updated - 08 Oct 2025, 05:05 PM

Bangladesh: क्रिकेट के छोटे प्रारूप यानि टी20 क्रिकेट में एक ओवर की छह गेंद भी गेम को पलटने का दम रखता है। लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई टीम केवल 6 रन पर सिमट जाए ऐसा कम ही देखने को मिलता है लेकिन यह सच है। किसी टीम को सिर्फ छह रन पर आउट करने का कारनामा बांग्लादेश (Bangladesh) ने करके दिखाया, जो इतिहास के सबसे कम स्कोर में से एक है।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पूरी तरह से दबदबा बनाया और विरोधी टीम को बेरहमी से ध्वस्त कर दिया। बल्लेबाजों के पास इस जबरदस्त स्पेल का कोई जवाब नहीं था और वे कुछ ही ओवरों में ढेर हो गए।
इतिहास का सबसे छोटा स्कोर!
टी20 क्रिकेट में अक्सर बड़े स्कोर या चौके-छक्कों की बारिश की ही उम्मीद होती है लेकिन एक मैच ऐसा भी हुआ जिसमें गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधे रखा। बैटिंग टीम से चौके-छक्कों की उम्मीद को दूर उनकी पूरी टीम 6 रन पर ही आलआउट हो गई। यह नजारा 2019 के दक्षिण एशियाई खेलों में बांग्लादेश (Bangladesh) महिला और मालदीव महिला टीम के बीच हुए टी20 मैच में देखने को मिला।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 255 रन का स्कोर खड़ा किया, और जब मालदीव की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पूरी टीम को 6 रन के योग पर पवेलियन भेज दिया। इस तरह यह क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे स्कोर में से एक बन गया। साथ ही क्रिकेट इतिहास का सबसे एकतरफा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुआ।
पहले बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इस टी20 मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें दो बल्लेबाजों निगर सुल्ताना (113) और फरगाना हक (110) का शानदार शतक शामिल रहा। इन दोनों ने यह जबरदस्त पारी तब खेली थी जब टीम को झटके शुरुआत में ही 19 रन के स्कोर पर ही लग गए थे।
निगार सुल्ताना और फरगाना हक के बीच हुी 236 रनों जोरदार पार्टनरशिप की वजह से बांग्लादेश (Bangladesh) ने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी पाई। अपनी 113 रन की पारी में निगर सुल्ताना ने 14 चौकों और 3 छक्कों लगाए। जबकि फरगाना हक ने 20 चौके की मदद से 110 रन की पारी खेली थी।
Bangladesh के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
बांग्लादेश (Bangladesh) की ओर से मिले 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मालदीव का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। टीम की कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जैसे रुकने की सोच ही न रही हो। पूरी टीम 12.1 ओवर में मात्र छह रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश की गेंजबाजी का कहर ऐसा रहा कि मालदीव की आठ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। सिर्फ शम्मा अली (2), किनाथ इस्माइल (1), और साजा फातिमाथ (1) ही रन बना पाईं। जबकि दो रन अतिरिक्त के तौर पर मालदीव को मिले।
बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने 4 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें तीन ओवर उनके मैडन रहे। जबकि सलमा खातून ने 3.2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट अपन नाम किए।
यह पहली बार नहीं था जब मालदीव की टीम ने खराब प्रदर्शन किया हो। इससे पहले, नेपाल के खिलाफ भी मालदीव की टीम 16 रन पर ढेर हो चुकी है। तब नेपाल की गेंदबाज अंजलि चंद ने बिना कोई रन खर्चे 6 विकेट लेकर इतिहास रचा था।
ये भी पढ़ें- साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक छोटे फॉर्मेट के लिए भारत का उपकप्तान घोषित, अगरकर ने अपने फेवेरट को दी जिम्मेदारी