W,W,W,W,W,W....टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम ने करवाई थू-थू, 26 रन के स्कोर पर ALL-OUT होकर किया बुरी तरह सरेंडर

Published - 05 Oct 2025, 04:46 PM | Updated - 05 Oct 2025, 04:48 PM

Test Cricket

Test Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जाता है। पिछले साल भारत का दौरा करने आए कीवियों ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इन फॉर्म टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया था।

इतिहास में यह पहली बार था, जब भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। लेकिन, एक बार खुद कीवी टीम टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सिर्फ 26 रन पर ढेर हो गई थी, जो कि आज तक टेस्ट इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे न्यूनतम स्कोर है। चलिए आपको बताते हैं कि यह स्कोर कीवी टीम ने कब-कहां और किस टीम के खिलाफ बनाया था।

Test Cricket: 26 रन पर सिमटी कीवी पारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 26 रन का शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ सन् 1955 में बनाया था। इस साल इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने पहुंची थी, लेकिन खुद कीवियों को नहीं पता था कि वह इंग्लिश टीम के खिलाफ सिर्फ 26 रन पर ढेर हो जाएंगे।

ऑकलैंड मे खेले गए टेस्ट (Test Cricket) मैच न्यूजीलैंड के कप्तान ज्योफ रबोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पहली इनिंग में कीवी टीम सिर्फ 200 रन पर ढेर हो गई थी।

न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में बर्ट सटक्लिफ (49) और जॉन रीड (73) ने शानदार पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत टीम 200 रन तक पहुंचने में सफल रही। लेकिन दूसरी पारी में यह टीम सिर्फ 26 रन पर ही ढेर हो गई थी।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ढाया कहर

पहली पारी में 200 का आंकड़ा पार करने के बाद इंग्लैंड ने भी साधारण बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने 246 रन बनाकर 46 रन की बढ़त हासिल कर ली। यहां से उम्मीद थी कि कीवी टीम शानदार वापसी करेगी, लेकिन इस बार तो उनकी हालत पहले से भी खराब रही। टीम निरंतर काल पर अपने विकेट गंवाती रही और इसके चलते पूरी टीम 26 रन पर ढेर हो गई।

इस पारी में बर्ट सटक्लिफ (11) एक मात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। जबकि कप्तान रेबोन (7) और हैरी केव (5) ही बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से बॉब एप्पलयार्ड ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को आउट किया था तो ब्रायन स्टैथम ने 3 विकेट झटके। वहीं, फ्रैंक टायसन ने 2 और जॉनी वार्डले ने एक विकेट हासिल किया था।

6,6,6,6,6,6..... चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, उमेश यादव ने रणजी में ठोके 128 रन, गेंदबाजी छोड़ बने विस्फोटक बल्लेबाज

पारी और 20 रन से जीता इंग्लैंड

क्रिकेट में ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है, जब कोई टीम मात्र 246 रन बनाने के बावजूद पारी और 20 रन से मुकाबला जीत जाए। कुछ ऐसा ही इस मैच में भी देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 246 रन पर ढेर हो गई।

46 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी इनिंग में कीवियों से बेहतर बैटिंग की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह सिर्फ 26 रन पर ही ढेर हो गई और पारी और 20 रन से मुकाबला हार गई। बता दें कि, टेस्ट (Test Cricket) इतिहास का यह अब तक का सबसे कम का स्कोर दर्ज है।

जबकि दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुलाई 2025 में 27 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं, टीम इंडिया का टेस्ट (Test Cricket) में सबसे कम स्कोर 36 रन है, जो कि दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था।

6,6,6,6,6,6.... एक पारी में 903 रनों का पहाड़ खड़ा कर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, गेंदबाज मांगते रह गए रहम की भीख

Tagged:

England Cricket Team test cricket New Zealand vs England Test Records
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 26 रन है, जो न्यूजीलैंड ने बनाया था।

न्यूजीलैंड ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।