5 टी20 के लिए कीवी आ रहे भारत, सूर्या की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी भिड़ंत करने को तैयार

Published - 14 Dec 2025, 01:57 PM | Updated - 14 Dec 2025, 02:00 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: न्यूजीलैंड की टीम पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार भारत का दौरा साल 2024 के अंत में किया था, जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। उस सीरीज में कीवियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था और भारत में पहली बार 0-3 से टेस्ट सीरीज को जीता था।

अब वहीं प्रदर्शन कीवी दोबारा दोहराना चाहेंगे, लेकिन उसके लिए उन्हें सूर्या एंड कंपनी से भिड़ना होगा। हालांकि, कीवियों के लिए सूर्या (Suryakumar Yadav) की टीम से भिड़ना इतना भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इस टीम ने देश-विदेश में अपनी जीत के झंडे गाड़े हैं और वह यही कारनामा एक बार फिर दोहराना चाहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों पर दांव खेला जा सकता है।

Suryakumar Yadav के हाथों में होगी कमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास रह सकती है। दरअसल, यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को लेकर काफी अहम है और यही कारण है कि चयनकर्ता इस सीरीज में केवल उन्हीं प्लेयर्स पर दांव लगाएंगे, जो कि टी20 विश्व कप 2026 के स्क्वाड का हिस्सा होगा।

इस सीरीज में जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) होंगे तो उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है, जिन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि, कप्तान और उप कप्तान दोनों का ही फॉर्म इस प्रारूप में चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन वह कीवियों के खिलाफ जरूर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

रिंकू को मिल सकता है वापसी का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से रिंकू सिंह को बाहर कर दिया गया था, लेकिन कीवियों के खिलाफ मुश्किल सीरीज में रिंकू की एक बार फिर टीम में वापसी हो सकती है। जब से कोच गौतम गंभीर ने हेड कोच का कार्यभार संभाला है, तब से रिंकू को मौके मिलने कम हो गए हैं।

एक समय प्लेइंग इलेवन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह अब स्क्वाड में जगह तक नहीं बचा रहे हैं और इसका मुख्य कारण कोच गंभीर की ऑलराउंडर नीति है। वहीं, अगर रिंकू को कीवियों के खिलाफ टी20 स्क्वाड में मौका मिलता है तो फिर भी वह प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहेंगे।

कब शुरू हो रही है टी20 श्रृंखला?

न्यूजीलैंड का टी20 दौरा 21 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा है। यह भारतीय टीम की साल 2026 में पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज भी रहने वाली है। वहीं, इस सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।

यह सीरीज टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका रहने वाला है, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम सीधा टी20 विश्व कप 2026 में खेलती नजर आएगी। सूर्या (Suryakumar Yadav) की नजर यह सीरीज और टी20 विश्व कप जीतने पर होगी, जिसमें वह पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं।

भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान का नाम आया सामने, केएल राहुल को नहीं मिलेगी अब जिम्मेदारी

Tagged:

team india Suryakumar Yadav cricket news INDIA VS NEW ZEALAND
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

21 जनवरी को।

सूर्यकुमार यादव।
GET IT ON Google Play