IPL 11 के ऑक्शन से ठीक पहले रिकी पोंटिंग ने इस बड़े खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह साबित होगा मिलियन डाॅलर स्टार

Published - 28 Dec 2017, 10:35 AM

खिलाड़ी

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस लिन ने अपने असाधारण बल्लेबाजी के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। हाल ही में आॅस्ट्रेलिया सरजर्मी पर अपने टी20 क्रिकेट करियर के दौरान लेन से छ्क्के लगाने का शतक लगा दिया और वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।

बिग बैश लीग में धमाकेदार इण्ट्री करने वाले यह आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब भारत में होने वाले इण्डियन प्रीमियर लीग में भी दिखाई देंगा,इसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी टीम इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए नजर गड़ाये हुई है।

आईपीएल में इस कंगारु खिलाड़ी पर लग सकती है रिकाॅर्डतोड़ बोली

Image result for Chris Lynn IPL

पिछले सभी सीजन के आईपीएल से कहीं ज्यादा इस साल खिलाड़ियों की रिकाॅर्डतोड़ बोली आईपीएल के आॅक्शन में लगती हुई दिख सकती है,जिसके लिए नीलामी में भाग लेंने वाली सभी फ्रेंचाइजी टीम ने करीब 20 प्रतिशत की राशि में इजाफा किया है।

Image result for Chris Lynn IPL

ऐसे में पिछले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कुल 7 मैच खेलने वाले क्रिस लिन को अपने पाले में करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें नजरें गड़ायी हुई हैं।

अगर उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के दौरान खेले गए बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने इस दौरान करीब 180 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके कारण ऐसे उम्मीद की जा रही है कि क्रिस लेन के ऊपर नीलामी के दौरान रिकाॅर्डतोड़ बोली लगते हुए दिख सकती है।

पोटिंग ने बताया बेशकीमती प्लेयर

वहीं आॅस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने क्रिस लिन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'क्रिस एक ऐसे प्लेयर हैं,जो हमेशा ही मिलियन डाॅलर की वेल्यू अपने ऊपर रखते हैं।'

वहीं दूसरी तरफ कंगारु टीम के एक पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने क्रिस लेन के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि, 'कोई भी फ्रेंचाईजी टीम लेन को जरूर लेना चाहेंगी,चाहे उसके लिए कितने भी धनराशि खर्च करनी पड़ी।'

आॅस्ट्रेलियाई सरजर्मी पर 100 छक्के लगा बने पहले बल्लेबाज

आपको बता दें,बिग बैश लीग के दौरान सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया,जिसमें क्रिस लेन ने 9 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए थे।इस दौरान उन्होंने एक छ्क्का भी जड़ा था।अपनी पारी से संतुष्ट क्रिस लेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

जब मैंने बिग बैश लीग के अपने पहले मैच के पहली गेंद को खेला,तो उस वक्त मैं काफी नर्वस था। मैं हमेशा ऐसा चाहता हूं कि सामने वाले गेंदबाज के ऊपर शानदार बल्लेबाजी के जरिए अपना वर्चस्व स्थापित कर लूं। पर बल्लेबाजी के दौरान लगा कि मैं अपने आप पर पूरा कट्रोल कर पा रहा हूं। पर मैंने फिलहाल इस मैच में छोटी पारी खेली,पर उम्मीद करता हूं आगे के मैच में कुछ बड़ी पारी खेलूंगा।

Tagged:

ipl BIG BASH