वर्ल्ड कप जीत की ख़ुशी इस भारतीय महिला खिलाड़ी के लिए मातम में बदली, दादी के हार्ट अटैक की मिली खबर
Published - 03 Nov 2025, 04:17 PM | Updated - 03 Nov 2025, 04:19 PM
Table of Contents
World Cup: रविवार 2 नवंबर को, नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 52 रन से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया है।
हरमनप्रीत एंड कंपनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया और अपना पहला आईसीसी विश्व कप (World Cup) खिताब अपने नाम किया। हालांकि, एक भारतीय महिला खिलाड़ी के लिए विश्व कप जीत की खुशी ज्यादा समय तक नहीं चली और कुछ समय बाद ही खिलाड़ी को दादी के हार्ट अटैक की जानकारी दी गई।
दादी के हार्ट अटैक की मिली खबर
जहां एक तरफ भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (World Cup) 2025 का फाइनल मैच खेल रही थी तो भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल अमनजोत कौर की दादी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
अमनजोत की दादी को विश्व कप 2025 (World Cup) के दौरान अचानक से दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद परिवारजनों ने बिना देर करे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि, इसकी जानकारी अमनजोत कौर को नहीं दी गई। परिवारवालों का कहना है कि वह नहीं चाहते थे कि दादी के हार्ट अटैक की खबर सुनकर उनका खेल से ध्यान भटके।
दादी के बेहद करीब हैं अमनजोत
भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर अमनजोत कौर अपनी दादी भगवंती के बेहद करीब हैं। यही कारण है कि उनसे इस बात को छिपाया गया। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने कहा कि उनकी बेटी बचपन में पड़ोस के लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी और तब उनकी दादी भगवंती पार्क में कुर्सी डालकर उनकी पोती का हौसला बढ़ाया करती थीं।
साथ ही वह इस बात का ध्यान भी रखती थीं कि खेल के दौरान उनकी पोती को कोई परेशान न करे। अमनोजत के पिता ने आगे बताया कि यही कारण है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं दी गई, क्योंकि अगर उसको इस बात का पता चलता तो वह काफी परेशान हो जाती है और वह नहीं चाहते थे कि खेल के दौरान उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़े।
फाइनल में पकड़ा था मैन विनिंग कैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच साल 2024 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (World Cup) का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ पर डेविड मिलर का शानदार कैप पकड़ा था और भारत को टी20 विश्व कप (World Cup) की ट्रॉफी जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं, 2 नवंबर 2025 को साउथ अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान लॉरा वुलफार्ट का कैच भी अमनजोत कौर ने कुछ इसी अंदाज में पकड़ा था और यह कैच भारतीय महिला टीम को विश्व कप (World Cup) जीताने में काफी अहम रहा था।
दरअसल, जब अमनजोत ने यह कैच पकड़ा था, उस समय लॉरा 97 गेंदों पर 101 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी और अगर वह 3 से 4 ओवर और टिकी रहतीं तो यकीनन वह विश्व कप की ट्रॉफी भारत से छीन सकती थीं, लेकिन अमनजोत ने तीन प्रयास में लॉरा का शानदार कैच पकड़ा और भारत को खिताब जीता दिया।
2 हार के बाद मिली जीत
भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2005 और 2017 के आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के खिताबी मैच में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार उन्हें उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार हरमनप्रीत एंड कंपनी ने पिछले खिलाड़ियों और कप्तानों की गलतियों से सबक किया और इस बार उसे दोहराने से बचते नजर आए।
बता दें कि, पूरे मैच के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ी क्रिकेट पर काफी गर्मजोशी में नजर आईं और चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग हर विभाग में भारत की बेटियों ने अपना शत-प्रतिशत दिया और अपना पहला वनडे विश्व कप जीत लिया।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर