मातम में बदली भारत के पाकिस्तान के खिलाफ जीत की ख़ुशी, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के घर से निधन की आई खबर
Published - 17 Sep 2025, 01:50 PM | Updated - 17 Sep 2025, 01:55 PM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने पहले यूएई को पूरे 9 विकेट से मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरे 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। लेकिन एशिया कप की जीत की खुशी के बीच ही एक बुरी खबर भी सामने आई है।
एक तरफ फैंस भारतीय टीम (Team India) के पाकिस्तान टीम पर 7 विकेट से जीत की खुशी मना रहे थे। तो दूसरी तरफ अब भारतीय टीम के खिलाड़ी के घर में मातम का माहौल है। खुद क्रिकेटर ने अपने करीबी की मौत की खबर का खुलासा किया है और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
Team India की जीत के बाद इस क्रिकेटर के घर पसरा मातम
भारतीय टीम (Team India) ने 14 सितबंर की रात को पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा मुकाबले में हार का स्वाद चखाया। इस मैच में टीम इंडिया ने 25 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली थी। लेकिन अब बीती रात को टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने पालतू कुत्ते बैट्टी अय्यर के निधन की जानकारी को सार्वजनिक किया।
श्रेयस अय्यर अक्सर अपने पालतू डॉग के साथ में तस्वीर साझा करते रहे हैं। लेकिन अब क्रिकेटर का दिल अपने पालतू कुत्ते के निधन से टूट गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
सोशल मीडिया पर है बैट्टी अय्यर का अकाउंट
भारतीय टीम (Team India) के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अक्सर अपने कुत्ते बैट्टी अय्यर के साथ में फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। खास बात ये है कि बैट्टी अय्यर की भी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग है। बैट्टी के अकाउंट को 5461 लोग फॉलो भी करते हैं। सिर्फ ये ही नहीं, श्रेयस अय्यर के फैंस ने बैट्टी का भी फैन अकाउंट बना रखा है। लेकिन अब अपने पालतू जानवर की मौत से श्रेयस काफी दुखी हैं।
एशिया कप में नहीं मिला श्रेयस को मौका
भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का आईपीएल सीजन काफी शानदार था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एशिया कप 2025 की स्क्वाड में मौका नहीं मिला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन आखिरी मैच में आरसीबी को जीत हासिल हुई। लेकिन उनका बतौर कप्तान और बल्लेबाज सीजन काफी शानदार रहा था। इसके बाद भी खिलाड़ी को एशिया कप की स्क्वाड में नहीं चुना गया। जिसे लेकर एक्सपर्ट्स और फैंस ने काफी हैरानी भी जताई थी।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मिल सकता है अय्यर को मौका
भारतीय टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसकी मेजबानी भारत करने वाला है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली मल्टी डे टेस्ट में स्थान मिला है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि सेलेक्टर्स उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट मे वापसी का मौका दे सकते हैं।
साथ ही टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलिया दौरे की एकदिवसीय सीरीज में भी उन्हें मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसी साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जिसके बाद कहा जा रहा है कि वनडे सीरीज में उनकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर