मातम में बदली पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत की ख़ुशी, 2 दिग्गज क्रिकेटरों का निधन, एक भारतीय तो दूसरा ऑस्ट्रेलियाई
Published - 16 Sep 2025, 04:55 PM | Updated - 16 Sep 2025, 04:56 PM

Table of Contents
Cricketer: इंडिया (India) का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठे मुकाबले में चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना हुआ. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान सूर्या ने इस जीत को पहगाम हमले शहीद हुए परिवारों को समर्पित किया.
पाकिस्तान से मिली जीत के बाद इंडिया (India) में फैंस ने अपनी खुशी का इजहार किया. लेकिन, यह खुशी मातम में तब्दील हो गई है. इस दौरान 2 क्रिकेट (Cricketer) का निधन हो गया है. जिसमें एक भारतीय है जबकि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में मातम सा पसर गया है.
इस भारतीय महिला Cricketer ने रोड़ एक्सीडेंट में तोड़ा दम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान जम्मू-कश्मीर से निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. महिला क्रिकेटर (Cricketer) कंचन कुमारी (Kanchan Kumari) की रोड़ दुर्घटना में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद जम्मू कश्मीर में शौक में डूब गया है.
महिला क्रिकेट (Cricketer) कंचन कुमारी (Kanchan Kumari Death) के आकस्मिक निधन से केंद्र शासित प्रदेश के खेल जगत में एक महत्वपूर्ण शून्य पैदा हो गया है. उनके निधन के युवा सेवा एवं खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने पूरे विभाग की ओर से गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,
"ऐसी होनहार युवा प्रतिभा के निधन से हम स्तब्ध हैं. कंचन कुमारी एक समर्पित और ऊर्जावान खिलाड़ी थीं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व किया''.
बता दें कि कंचन कुमारी क्रिकेटर (Cricketer) के साथ-साथ एक फिजिकल खेल टीचर भी थी, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति काफी प्रेरिक किया.
Young Female Cricketer Kanchan Kumari Dies in Tragic Accident; YSS Directorate Mourns.
— Directorate Of Youth Services & Sports J&K (@dgyssjk) September 11, 2025
The sudden loss of Kumari has left a significant void in the sporting fraternity of the Union Territory.@manojsinha_ @OmarAbdullah @satishsharmajnk @anuradhagupta_
ऑस्ट्रेलिया की जूली कैल्वर्ट ने 61 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इंडिया (India) के बाद दूसरी बुरी खबर ऑस्ट्रेलिया से है. पूर्व महिला क्रिकटर जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का 30 अगस्त इस दुनिया को अलविदा कह दिया. क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों को धूल चटाने वाली जूली कैल्वर्ट लंबी बीमारी के कारण जिंदगी से जंग हार गई. उन्होंने 61 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ी का अंतिम संस्कार 9 सितंबर को किया गया.
Cricket Australia is saddened by the loss of former @AusWomenCricket allrounder Julie Calvert.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 3, 2025
In addition to her six ODI caps for Australia, Julie leaves behind a strong legacy at @cricketvictoria and the @prahrancc.
May she Rest In Peace ❤️ pic.twitter.com/ykfMrbYiQz
जूली कैल्वर्टस का कुछ ऐसा रहा करियर
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर (Cricketer) जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) के करियर की बात करें तो उन्होंने 24 जुलाई, 1993 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच वनडे मैच खेला. जबकि 22 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में खेलती हुई नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में 24 की औसत से 96 रन बनाए
वहीं जूली कैल्वर्ट (Julie Calvert) के प्रथम श्रेणी के करियर पर नजर डाले तो विक्टोरिया के लिए जूली कैल्वर्ट ने कुल 263 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.21 की औसत से 7098 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 30 अर्धशतक भी देखने को मिले. कैल्वर्ट ने बॉलिंग में उन्होंने अपनी चमक बिखेरी. गेंदबाजी में 48 विकेट चटकाए. जूलीलबेहतरीन ऑल राउंडर के साथ साथ अच्छी कीपर भी थी. उन्होंने इस दौरान 149 कैच लपके और 31 स्टंपिंग भी किए.
यह भी पढ़े : पाकिस्तान ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, इस वजह से एशिया कप से बाहर होने की आई नौबत
Tagged:
Cricketer Julie Calvert Julie Calvert Death Kanchan Kumariऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर
FAQs
जूली कैल्वर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 वनडे मैच खेले.