IPL 2020: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका आईपीएल 2020 के दौरान करियर हुआ लगभग खत्म

Published - 06 Oct 2020, 06:56 PM

खिलाड़ी

आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल जारी है जिसमें कई युवा भारतीय खिलाड़ियों से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां आईपीएल में युवा क्रिकेटर का बोलबाला देखने को मिल रहा है वही कई दिग्गज क्रिकेटर लगातार फ्लॉप हो रहे है। आईपीएल मे उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए अब उनकी टीमें उन्हे अपने प्लेइंग इलेवन मे मौका देना भी बंद कर दिया।

ऐसा देखकर लगता है की शायद अब टीम अगले सीजन उन्हे रिलीज भी कर दे और उनका आईपीएल करियर लगभग खत्म हो सकता है। आज हम बात करेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे जो इस साल आईपीएल में खराब प्रदर्शन किए और अब उनके आईपीएल करियर पर खतरा मंडराने लगा है।

3. उमेश यादव रॉयल (आरसीबी)

विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी के अनुभवी क्रिकेटर उमेश यादव से इस साल आईपीएल मे बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला, उमेश यादव ने इस साल 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 ओवर बोलिंग की उन्होंने 11.85 की इकानमी से 83 रन खर्च किए और उन्हे कोई विकेट नहीं मिला।

उमेश के लगातार खराब प्रदर्शन को देखकर आरसीबी ने उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया, अब हो सकता है आरसीबी उनको इस सीजन मौका भी न देगी, क्योंकि टीम के बाकी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और ऐसा भी हो सकता है की आरसीबी उन्हे अगले सीजन फ्रेंचाइजी से बाहर भी कर दे।

2. मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय का प्रदर्शन भी इस बहुत घटिया रहा है, इस साल मुरली विजय ने चेन्नई के लिए 3 मैच मे ओपनिंग की जिसमें उन्होंने कुल 32 रन बनाए, अगर उनके स्ट्राइक रेट के बारे मे बात करे तो उन्होंने 74.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो आईपीएल के नजरिए से बहुत खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है। अब उम्मीद है की चेन्नई इस साल उन्हे टीम के प्लेइंग में मौका नहीं देगी, और ऐसा भी हो सकता है की चेन्नई अगले सीजन उनको रिलीज कर दे, और उनपर शायद कोई टीम भरोसा भी नहीं जताएगी।

1. रॉबिन उथप्पा (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल मे लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रॉबिन उथप्पा इस साल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो वो इस साल रन बनाते समय जूझते नजर आए। रॉबिन उथप्पा तक कुल 4 मैच खेले जिसमे उन्होंने लगभग 8.25 के औसत से 33 रन बनाए, उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 78.68 का था। रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन को देखकर लगता है की शायद अगले साल उन्हे राजस्थान टीम से बाहर भी कर दे, इस तरह कह सकते है, रॉबिन उथप्पा आईपीएल करियर भी लगभग खत्म हो गया।