इधर IPL 2026 की नीलामी हुई खत्म, उधर शम्स तारिन ग्रुप ने पंजाब फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक़ खरीदा
Published - 17 Dec 2025, 02:25 PM
Table of Contents
Shams Tarin Group: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया गया था। मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी। वहीं, ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कई धाकड़ प्लेयर्स को अपने दल का हिस्सा बनाया। पंजाब ने सिर्फ चार प्लेयर्स को खरीदा है और नए सीजन के लिए फ्रेंचाइजी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। लेकिन, ऑक्शन के खत्म होते ही शम्स तारिन ग्रुप ने पंजाब फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक खरीद लिया है।
Shams Tarin Group ने पंजाब का मालिकाना हक खरीदा
शम्स तारिन ग्रुप (Shams Tarin Group) ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में एक मौजूदा लीग फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण कर लिया है। शम्स तारिन ग्रुप ने गुजरात से इसे अपने हाथ में ले लिया है और टीम का नाम बदलकर रॉयल राइडर्स पंजाब कर दिया है।
जबकि ये टीम पहले गुजरात ग्रेट्स के नाम से जानी जाती थी, लेकिन अब ये टीम नए सीजन में रॉयल राइडर्स पंजाब के नाम से जानी जाएगी। टीम का नाम बदलने के बाद नए मालिक शम्स तारिन ग्रुप (Shams Tarin Group) ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष अलहाज किमत खान तारिन ने कहा कि ‘
’ग्रुप लेजेंड्स लीग क्रिकेट में अपने प्रवेश को अपने वैश्विक दृष्टिकोण का एक स्वाभाविक विस्तार मानता है। क्रिकेट संस्कृतियों और भौगोलिक क्षेत्रों में एक शक्तिशाली एकजुट करने वाली शक्ति है, और रॉयल राइडर्स पंजाब के माध्यम से, ग्रुप का लक्ष्य एक ऐसी फ्रेंचाइजी बनाना है जो व्यावसायिकता, जुनून और स्थायी मूल्य निर्माण पर आधारित हो।’’
क्या करती है Shams Tarin Group कंपनी?
शम्स तारिन ग्रुप (Shams Tarin Group) ऑफ कंपनीज एक इंटरनेशनल ग्रुप है, जिसके व्यवसाय अफगानिस्तान, अमेरिका और यूपोप के कई बड़े देशों में फैसला हुआ है। यह ग्रुप कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और संबंधित उद्योगों सहित कई अलग-अलग सेक्टरों में कार्य करता है। लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इसका निवेश ग्रुप की ग्लोबल स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम में एंट्री को दिखाता है।
कब हुई थी LLC की शुरुआत?
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) एक प्रोफेशनल क्रिकेट लीग है जिसका पहला संस्करण जनवरी 2022 में खेला गया था। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग पीढ़ियों के दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। लीग ने भारत और इंटरनेशनल जगहों पर कई सीजन सफलतापूर्वक होस्ट किए हैं, जिसमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट, मजबूत ब्रॉडकास्ट पहुंच और बढ़ती फैन एंगेजमेंट देखने को मिली है। लेजेंड्स लीग क्रिकेट ने काफी कम समय में विश्व क्रिकेट पर अपनी अलग छाप छोड़ी है और यही कारण है कि मात्र तीन वर्ष के अंदर ये लीग वैश्विक मंच पर प्रसिद्ध हो चुकी है।
11 जनवरी 2026 से शुरू होगा नया संस्करण
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का नए संस्करण का शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होगा। भारत के छह वेन्यू में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि शारजाह और दोहा में से किसी एक वेन्यू का चयन भी किया जाएगा।
बता दें कि, इस लीग में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। बता दें कि, इस लीग में वह खिलाड़ी खेलते हैं जो इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
Tagged:
cricket news legends league cricket IPL 2026 Royal Riders Punjabऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर