2 या 3 नहीं अब इतने महीने खेली जाएगी IPL 2024 लीग, इस वजह से BCCI ने लिया ये चौंकाने वाला फैसला

Published - 04 Nov 2023, 07:42 AM

the ipl 2024 2 month window is likely to be expanded because of this reasons

IPL 2024: आईपीएल की लोकप्रियता और खिलाड़ियों का इसके प्रति झुकाव जगजाहिर है. भारत की इस चर्चित टी20 लीग में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में सऊदी अरब की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2024 पर टिकी हैं. सऊदी अरब भारत की इस लीग में अरबों डॉलर का निवेश करना चाहता है. इसपर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

IPL 2024 को लेकर खास प्लान बना रहा बीसीसीआई

IPL 2024 को लेकर फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत से बाहर कराया जा सकता है टूर्नामेंट, यह है बड़ा कारण
IPL 2024 को लेकर फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत से बाहर कराया जा सकता है टूर्नामेंट, यह है बड़ा कारण

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (एसटीसी) ने नेक्स्ट फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) साइकिल में आईपीएल को खास जगह दी है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लीग में सऊदी अरब के निवेश के बाद आईपीएल संस्करण को 2 महीने तक बढ़ाए जाने की उम्मीद है. यानि 2024 से आईपीएल (IPL 2024)के लिए 2 महीने की विंडो तैयार की गई है. इस दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाएगा. सभी खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल पर फोकस कर सकेंगे .

सऊदी अरब के प्रिंस ने दिखाई आईपीएल में दिलचस्पी

IPL 2024
IPL 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने अपनी योजना के संबंध में भारत सरकार के अधिकारियों से भी बात की है. साथ ही उनके सलाहकारों ने 30 अरब डॉलर की कीमत वाली आईपीएल को होल्डिंग कंपनी में बदलने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की है.

जानकारी के मुताबिक, यह बातचीत तब हुई जब सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब ने लीग में 5 अरब डॉलर तक निवेश करने और इसे अन्य देशों में विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव दिया है.

दिसंबर में होगी आईपीएल की नीलामी

इसके अलावा अगर इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2024),के 17वें सीजन की नीलामी की बात करें तो यह 19 दिसंबर को दुबई में होगी. यह पहली बार होगा कि आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर होगी. बीसीसीआई ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था. लेकिन इस विचार को वापस ले लिया और इसका आयोजन कोच्चि में किया गया. हालांकि नीलामी इस साल सऊदी अरब में हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 10 फ्रेंचाइजियों को भेजे गए संदेश में बीसीसीआई ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करने की समय सीमा 26 नवंबर तय की है. फिलहाल टीमों के बीच ट्रेड विंडो जारी है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह

Tagged:

bcci IPL 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर