सिर्फ 7 मैचों के बाद खत्म हो जाएगा टीम इंडिया इस के दिग्गज खिलाड़ी का करियर, फैंस की आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू
Published - 07 Feb 2025, 08:15 AM
Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) का बीते कुछ महीनों में प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. पहले अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक शिकस्त मिली. वहीं उसके बाद विदेश में ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं के घर में BGT 2024 में 1-3 से हार मिली. इसके पीछे बड़ा कारण सीनियर खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा.
विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पाए. यह सिलसिला जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीड में सीनियर प्लेयर्स का फ्लॉप शॉ देखने को मिला. ऐसे में हम आपको एक दिग्गज प्लेयर के बारे में बता रहे हैं जो इन 7 मैचों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकता है. फैंस कभी नहीं चाहेंगे कि वह खिलाड़ी संन्यास की ऐलान करे. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
बस 7 मैचों के बाद Team India ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/jF94lBI3uykWX8c4CtSX.png)
टीम इंडिया (Team India) का खराब प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. पिछले कुछ महीनों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया है. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम टॉप पर चल रहा है. भारतीय कप्तान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा 7 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ऐसे में उनके संन्यास की मांग ने तूल पकड़ लिया है. बता दें कि रोहित शर्मा के पास अपने आप को साबित करने आखिरी चांस या फिर यूं कहें कि आखिरा रास्ता चैंपियंस ट्रॉफी हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के 7 मैचों में हिटमैन का बल्ला नहीं चलता है तो उनके पास संन्यास लेने का अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा.
रोहित शर्मा का बुरा दौर नहीं हो रहा खत्म
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/ookpNbhOrCdwxVZmqnCT.png)
हर किसी खिलाड़ी के जीवन में एक ऐसा दौर आता है जब उनके बल्ले से रन निकला बंद हो जाते हैं. ऐसें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिर दौर का सामना कर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. फैंस उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट उन्हें बैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि, हिटमैन बल्ला खामोशी साधे हुए हैं. बता दें कि पिछली 16 पारियों में रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 1सिर्फ 166 रन बना पाए हैं, जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है.
BGT 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में बनाए सिर्फ 34 रन
पिछले साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसमें रोहित शर्मा पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया तो भारतीय कप्तान सिडनी में खेले गए 5वें टेस्ट में नहीं उतरे. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मानों रोहित शर्मा को बुरे वक्त ने घेर लिया है. वह इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर ही निकल पा रहे हैं. अगर, रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी.
यह भी पढ़े: दूसरे ODI के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली की वापसी, तो इस मैच विनर की चढ़ गई बलि