भारतीय टीम का यह दिग्गज बनने जा रहा है डैडी, बेबी बंप के साथ वाइफ संग शेयर की यह तस्वीर

Published - 01 Jan 2018, 07:40 AM

खिलाड़ी

साल 2018 का आज से आगाज हो चुका है।इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट कर दिया,जिसके बाद उनके लाखों फैन्सों ने नये साल के इस मौके पर जमकर बधाई देते हुए नजर आए।

चेतेश्वर पुजारा बनने जा रहे डैडी

हुआ कुछ यूं कि,नये साल के मौके पर टेस्ट टीम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने आफिशिय़ल ट्वीटर हैंडल से घोषणा करते हुए कहा कि,

"हम आने वाले इस नए साल के मौके पर एक नन्हे बच्चे की आशा करते हैं...!!आशा करता हूं कि वह खुशियों और नयी सौगात के साथ हमारी जीवन में खुशियां भर लाएं...!!"

बेबी बंप के साथ नजर आयी वाइफ पूजा

उनका यह ट्वीट जैसे ही सोशल मीडिया पर आया सोशल यूजरों से बधाई का दौरे चल पड़ा। पुजारा ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की,जिसमें वह अपनी पत्नी पूजा के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर यह साफ झलक रहा था कि उनकी पत्नी अब आने वाले समय में एक बच्चे को जन्म देंगी।

सोशल यूजरों ने दी जमकर बधाई

https://twitter.com/apurvshrimali10/status/947725708079513600

https://twitter.com/ChhilGayeNaina/status/947724564246683648

https://twitter.com/KotakKamalN1/status/947727640042946560

https://twitter.com/praveenr20/status/947725784650735617

https://twitter.com/ViratsFangirl18/status/947723443079856129

टेस्ट स्कायड में शामिल पुजारा

आपको बता दे, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्लेबाज चेतेश्वर पूजारा शामिल है,जिसका पहला मैच 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

Tagged:

cheteshwar puajra