टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारतीय कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियन तो ये 4 टीमें सेमीफाइनलिस्ट
Published - 15 Dec 2025, 10:42 AM | Updated - 15 Dec 2025, 10:44 AM
Table of Contents
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। विश्व कप की मेजबानी गत विजेता भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाली है। हालांकि, टूर्नामेंट के अधिकांश मैच भारत में आयोजित किए जाएंगे, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे।
इसी बीच भारतीय कप्तान ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और बताया है कि इस बार खिताब (T20 World Cup 2026) कौन उठाने वाला है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वह कौन सी चार टीमें होंगी जो सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी। इसके अलावा कप्तान ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
कप्तान ने किया बड़ी भविष्यवाणी
आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस बार का खिताब कौन जीतने वाला है। हरमनप्रीत कौर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेगा।
बता दें कि, भारत गत विजेता के तौर पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है और अगर वह खिताब पर कब्जा करता है तो ये उनकी तीसरी ट्रॉफी (T20 World Cup) होगी और बैक टू बैक दूसरी ट्रॉफी जीतने का मौका उनके पास रहने वाला है। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने यह भी कहा कि उनके मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं, जबकि उन्होंने पाकिस्तान के नाम को खारिज कर दिया।
सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन?
जब हरमनप्रीत कौर से पूछा गया कि उनसे अनुसार टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और विकेट कौन लेगा तो उन्होंने सभी को चौंकाते हुए पुरुष टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। हालांकि, यह चौंकाने वाली बात इसलिए हैं, क्योंकि सूर्या ने साल 2025 में 14.20 की औसत रन बनाए हैं, ऐसे में उनसे इस तरह की उम्मीद करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
जबकि सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हरमनप्रीत कौर ने जसप्रीत बुमराह को बताया है। बता दें कि, बुमराह टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे। साथ ही हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं।
कौन लगाएगा T20 World Cup 2026 में सबसे लंबा छक्का?
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से जब पूछा गया कि उनके मुताबिक कौन सा बल्लेबाज टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026) में सबसे लंबा छक्का लगा सकता है तो उन्होंने बिना देर करे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम लिया।
बता दें कि, अभिषेक पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाने का कार्य करते हैं और वह फुल से लेकर शॉर्ट गेंदों पर छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं, जिसके कारण उन्हें वर्तमान में विश्व का सबसे खतरनाक ओपनर माना जा रहा है। बता दें कि, अभिषेक साल 2025 में भारत के लिए सिर्फ 20 मैचों में 53 छक्के लगा चुके हैं।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर