सिर्फ 5 टेस्ट खेलने वाले को भारतीय बोर्ड ने हेड कोच बनाने का किया फैसला, इस दिन संभालेंगे टीम का जिम्मा

Published - 14 Sep 2025, 10:30 AM | Updated - 14 Sep 2025, 10:50 AM

सिर्फ 5 टेस्ट खेलने वाले को भारतीय बोर्ड ने Head Coach बनाने का किया फैसला, इस दिन संभालेंगे टीम का जिम्मा

Head Coach : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना दूसरा मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को भारतीय समयनुसार रात को 8 बजे से देखा जा सकता है जो दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान की टीमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार आमने-सामने होगी. बता दें कि दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच जीतकर चुकी है. अब दूसरे मैच की जीत पर नजरें हैं. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय बोर्ड ने नए हेड (Head Coach) के नाम का ऐलान कर दिया है.

भारतीय बोर्ड ने Head Coach के नाम का किया ऐलान

भारत में 28 अगस्त से बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट की शुरूआत हो चुकी है. दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल साउथ और सेंट्रल जोन के बीच मैच खेला जा रहा है. इसके बाद 1 अक्टूबर से ईरानी कप और फिर जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जाएगी.

इन टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (Andhra Cricket Association) ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी सीज़न 2025-26 के लिए गैरी स्टीड (Gary Stead) को नया मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया है.

गैरी स्टीड कोचिंग की दुनिया का एक बड़ा और चर्चित नाम है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि स्टीड अपने नेतृत्व में आंध्र की टीम को रणजी सीजन 2025 में कहां तक लेकर जाते हैं.

20 से 25 सितंबर को संभाल सकते हैं पदभार

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और पूर कोच रहे गैरी स्टीड (Gary Stead) अब भारत की घरेलू क्रिकेट टीम के मुख्य हेड कोच (Head Coach) की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक गैरी स्टीड एक सप्ताह के अंदर भारत आ सकते हैं, उनका वीजा मंजूर कर लिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से 25 सितंबर के बीच वह अपना पदभार संभाल सकते हैं. बता दें कि स्टीड का ACA के साथ प्रारंभिक (Head Coach) अनुबंध 1 साल के लिए है, लेकिन उनका यह कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने 2 साल टीम से जुड़े रहने का आश्वान भी दिया है.

शानदार रहा है गैरी स्टीड का कोचिंग करियर

53 वर्षीय गैरी स्टीड (Gary Stead) का कोचिंग करियर कमाल का रहा है. उन्होंने हेड कोच (Head Coach) के रूप में काफी सफलताएं हासिल की है. उन्होंने साल 2018 से लेकर जून, 2025 तक न्यूजीलैंड के लिए बड़ी भूमिका निभाई. उनके कार्यकाल में 2019 ODI वर्ल्ड कप, 2021 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में 3 बड़े फाइल खेले.

इतना ही नहीं उनकी अगुवाई में न्यूजीलैंड ने 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराकर विश्व चैंपियन बनीं. वहीं पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से धूल चटाई थी.जिसमें स्टीड का अहम रोल रहा.

जबकि घरेलू कोचिंग स्तर की बात करें तो कैंटरबरी पुरुष टीम के कोच रहे और टीम को कई घरेलू खिताब जिताए. इनकेन्यूज़ीलैंड महिला टीम (White Ferns) को 2009 महिला विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया. अब भारत में रणजी सीजन में आध्रा की टीम के लिए हेड कोच (Head Coach) कोच काम करते हुए नजर आएंगे.

गैरी स्टीड का खिलाड़ी तौर पर कुछ ऐसा रहा करियर

भूमिका: दाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़

  • टेस्ट करियर:

  • मैच: 5 (साल 1999)
  • रन: 278

  • औसत: लगभग 34

  • सर्वोच्च स्कोर: 78

गैरी स्टीड (Gary Stead) के घरेलू करियर पर नजर डाले को 101 प्रथम श्रेणी मैच और 103 लिस्ट ए मैच भी खेले. जिनमें उन्होंने क्रमानुसार 4984 और 2173 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े : भारत के खिलाफ सीधे 6 खिलाड़ियों को डेब्यू दे रहा पाकिस्तान, नई-नवेली प्लेइंग XI उतारने की PAK ने चली चाल

Tagged:

cricket news gary stead head coach Ranji Trophy 2025-26 Andhra Cricket Association Andhra Cricket Team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

गैरी स्टीड (Gary Stead) न्यूज़ीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और न्यूज़ीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं.

गैरी स्टीड को भारत में रणजी सीजन 2025-26 के लिए आंध्रा टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया हैं.