6,6,6,6,6,6..... असंभव को किया संभव! 18.5 ओवर में 259 रन का लक्ष्य चेज कर साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 12 Oct 2025, 01:28 PM | Updated - 12 Oct 2025, 01:30 PM

Table of Contents
South Africa: क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये रात किसी सपने से कम नहीं थी। सेंचुरियन के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। 259 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, सामने तूफानी वेस्टइंडीज की गेंदबाजी, और पिच पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की जोड़ी जो मानो किसी मिशन पर निकली हो।
जैसे-जैसे गेंद हवा में उड़ती गई, दर्शकों की सांसें थमती गईं — लेकिन अंत में जो हुआ, उसने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिख दिया।
साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ करते हुए 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जी हां, सिर्फ 113 गेंदों में 259 रन — वो भी महज चार विकेट खोकर।
इस जीत ने न सिर्फ क्रिकेट रिकॉर्ड बुक्स को फिर से लिखा, बल्कि इस बात को साबित किया कि “अगर जज़्बा हो, तो कोई टारगेट बड़ा नहीं होता।”
वेस्टइंडीज की तूफानी पारी – चार्ल्स ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
यह बात हैं साल 2023 की जब मैच की शुरुआत वेस्टइंडीज ने धमाकेदार अंदाज़ में की थी। टॉस हारने के बाद जब ब्रेंडन किंग सस्ते में आउट हुए, तो लगा कि अफ्रीकी गेंदबाज हावी होंगे। लेकिन जॉनसन चार्ल्स और कायेल मेयर्स ने जो तूफान मचाया, उसने सबको चौंका दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई।
चार्ल्स ने तो मानो गेंदबाजों पर रहम करना ही छोड़ दिया। सिर्फ 39 गेंदों में शतक, वो भी 9 छक्के और 11 चौकों के साथ। उन्होंने अपने ही देश के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 47 गेंदों में टी20 शतक बनाया था। कायेल मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 रन ठोके, जबकि शेफर्ड ने आख़िर में 18 गेंदों पर 41 रनों की आतिशी पारी खेली।
वेस्टइंडीज की पारी में कुल 22 छक्के लगे — जो अफगानिस्तान के साथ सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी थी। 20 ओवर में स्कोरबोर्ड चमक रहा था — 258/5।
डिकॉक की शतकीय तूफान – सबसे बड़ी चेज़ का सूत्रधार
जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका (South Africa) की शुरुआत ऐसी रही, मानो मैदान पर रनों की बरसात शुरू हो गई हो। सिर्फ छह ओवर में ही स्कोर 102 बिना विकेट के पहुंच गया — यह किसी भी टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर था। क्विंटन डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया।
डी कॉक ने 44 गेंदों में 100 रन ठोके — 9 चौके और 8 छक्के के साथ। उनका हर शॉट एक बयान था कि साउथ अफ्रीका अब किसी भी स्थिति में हार मानने वाला नहीं है।
रीजा हैंड्रिक्स ने भी 28 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 152 रनों की साझेदारी ने जीत की नींव रख दी। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम (38*) और हेनरिच क्लासेन (16*) ने बाकी काम बखूबी पूरा किया और टीम को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचा दिया।

रिकॉर्ड्स की बारिश – वनडे से लेकर टी20 तक South Africa का दबदबा
यह सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि एक संदेश था — साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम जब फॉर्म में होती है, तो किसी भी लक्ष्य को नामुमकिन नहीं कहा जा सकता। दिलचस्प बात यह है कि वनडे क्रिकेट में भी सबसे बड़ा रन चेज़ (435 रन) का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका (South Africa) के नाम ही है, जो उन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। अब टी20 में भी सबसे बड़ा टारगेट चेज़ कर उन्होंने फिर वही कमाल दोहराया।
इस मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स —
टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ – 259 रन
पावरप्ले में दूसरा सर्वाधिक स्कोर – 102 रन (6 ओवर में)
ओवरऑल सबसे ज़्यादा रन वाला मैच - (517 रन)
वेस्टइंडीज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक 22 छक्कों की बराबर
Tagged:
south africa cricket team cricket news SA vs WI WI Cricket