विराट कोहली के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर ने भी बनवाया टैटू, कुछ इस तरह से दी कोहली को टक्कर
Published - 06 Mar 2018, 03:13 AM

रविवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली की टैटू बनवाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल ही हो रही थी कि दूसरे भारतीय क्रिकेटर ने भी अपनी टैटू वाली तस्वीर से धमाल मचा दिया है। जहां कोहली अपने शरीर में उन्हीं का टैटू बनवाते हैं जिनका उनके जीवन में अहम योगदान होता है।
तो वहीं दूसरे भारतीय क्रिकेटर ने अपने खास शौक को अपने हाथ में जगह दी है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसे हार्स राइडिंग से जुड़ा खास शौक है। उसने इसके लिए एक बेहद ही शानदार फॉर्म हाऊस भी बनवा रखा है। इस खिलाड़ी ने अपने हाथ में हॉर्स का टैटू बनवाया है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...
जडेजा ने बनवाया खास टैटू
आप सबको शायद पता ही होगा कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को हॉर्स राइडिंग का बेहद शौक है। इसके लिए उन्होंने अपने गृह जनपद जामनगर में एक शानदार फॉर्म हाऊस भी बना रखा है। इस फॉर्म हाऊस में अलग-अलग प्रजाति के लगभग 6 घोड़े हैं। टीम इंडिया से लंबे समय से जडेजा और आश्विन बाहर चल रहे हैं। ऐसे में कई बार उनकी टीम में वापसी के कयास भी लगाए गए। हालांकि इन सबसे बेफिक्र जडेजा टैटू बनवाने में मशगूल हैं।
जानवरों से हैं खास लगाव
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविंद्र जडेजा को जानवरों से खास लगाव है। इसकी गवाह उनकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं। जहां वो अक्सर जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले जडेजा चिड़ियाघर घूमने गए थे। वहां उन्होंने शेर के बच्चे के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की थी। फोटो को शेयर करते हुए जडेजा ने एक कैप्शन भी लिखा, शेर-शेर होता है,'चाहे शासन गिर में या जोबर्ग में...पिंजरे में शेर को बहुत लोग पत्थर मारते है.असली मर्द सामने खड़े होते है.”
https://www.instagram.com/p/BeF8Q_5F3Ym/?utm_source=ig_embed
जामनगर में बना है जडेजा फॉर्म हाऊस
गुजरात के जामनगर में रविंद्र जडेजा का फॉर्म हाऊस बना हुआ है। इस फॉर्म हाऊस के गेट में रविंद्र जडेजा का शॉर्ट नेम आरजे लिखा है। रविंद्र जडेजा हमेशा अपने खास लोगों के साथ इस फॉर्म हाऊस में छुट्टियां बिताने आते हैं। फॉर्म हाऊस में 6 घोड़ों के साथ एक स्विमिंग पुल भी बना हुआ है। खास बात ये है कि सभी घोड़े जडेजा की आवाज को पहचानते हैं। जड़ेजा की सीटी सुनते ही वो सभी नाचने लगते हैं।
जडेजा का क्रिकेट करियर
रविंद्र जडेजा ने अभी तक 35 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 23.73 की औसत से 165 विकेट के साथ 1176 रन बनाए। वहीं एकदिवसीय के 136 मैचों में 35.87 की औसत से 155 विकेट अपने नाम किए। वहीं जडेजा ने वनडे फार्मेट में 1914 रन भी बनाए हैं। जडेजा ने टी-20 के 40 मैचों में 31.70 की औसत से 31 विकेट हासिल किए और 116 रन भी बनाए।