हेड कोच को अचानक आई इस खिलाड़ी की याद, रातोंरात घर से बुलाया, अब खेलेगा गुवाहाटी टेस्ट मैच

Published - 19 Nov 2025, 08:18 AM | Updated - 19 Nov 2025, 08:27 AM

Guwahati Test

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को हराकर 2-0 की बढ़त हासिल की।

अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा। गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) से पहले टीम के हेड कोच ने स्टार खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया हैं। आइये जानते किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह ?

Guwahati Test मैच से पहले इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ी मजबूती मिल गई है। तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी आज सुबह सीधे दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता पहुंचे हैं और अब वे गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पहले मैच में चोट की वजह से बाहर रहने वाले एनगिडी की वापसी से प्रोटियाज़ का गेंदबाजी आक्रमण और भी खतरनाक दिखाई देगा।

कगिसो रबाड़ा की इंजरी के चलते लुंगी एनगिडी को गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए साउथ अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है। स्टार गेंदबाज इस समय पसली की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह पहले मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।

गुवाहाटी की पिच आमतौर पर स्पिनरों की मददगार मानी जाती है, लेकिन हाल के घरेलू मैचों में यहां तेज़ गेंदबाज़ों को भी शुरुआती ओवरों में अच्छी सहायता मिलती देखी गई है।

यदि पिच में थोड़ी भी नमी रहती है, तो 145 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले नगिडी भारतीय शीर्ष क्रम के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

लुंगी एनगिडी का टेस्ट करियर

लुंगी एनगिडी का टेस्ट करियर अभी तक प्रभावशाली रहा है और उन्होंने कम मैच खेलकर भी अपनी पहचान एक भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ के रूप में बनाई है।

एनगिडी ने अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 58 विकेट अपने नाम किए। उनका गेंदबाज़ी औसत 23.38 रहा है, जो टेस्ट फॉर्मेट में एक उच्च स्तरीय तेज़ गेंदबाज़ की क्षमता को दर्शाता है।

टेस्ट करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन एक पारी में 6/39 रहा है, जबकि मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 8/102 है। एनगिडी टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं और एक बार चार विकेट भी झटके हैं।

इन आंकड़ों से साफ़ होता है कि नगिडी टेस्ट क्रिकेट में निरंतर प्रभाव डालने वाले गेंदबाज़ हैं। उनकी गति, लाइन-लेंथ और महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालने की क्षमता उन्हें दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती है।

दक्षिण अफ्रीका की नज़र सीरीज जीत पर

पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है और अब उनकी नज़र गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है। लुंगी एनगिडी की वापसी से टीम का पेस अटैक और मजबूत हुआ है, जो शुरुआत में भारत पर दबाव बना सकता है।

गुवाहाटी (Guwahati Test) की पिच शुरूआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को सहायता दे सकती है, ऐसे में एनगिडी, रबाडा और जान्सन की तिकड़ी भारत के लिए चुनौती बनेगी। दूसरी ओर भारत सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा।

Guwahati Test के लिए दक्षिण अफ्रीका का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड :

टेंबा बावूमा (कप्‍तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्‍ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्‍डर, सेनुरन मुथुसामी, रेयान रिकलटन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स , लुंगी एनगिडी और काइल वेरेनी ।

ये भी पढ़े : WTC में अब श्रीलंका से खेलेगी टीम इंडिया, रावण के देश जानें के सामने आए 15 खिलाड़ी, गिल(कप्तान), पंत, केएल, साई...

Tagged:

IND VS SA Lungi Ngidi GUWAHATI TEST SA Cricket Team
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

लुंगी नगिडी को चोट से उबरने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा।