IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान से बढ़कर क्रिकेट की दुनिया में कोई राइवलरी नहीं है. जब भी ये दोनों देश एक दूसरे के सामने होते हैं तो दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टीवी पर लगी रहती हैं. हर पल मैच का रोमांच बदलता रहता है और जब तक परिणाम न आ जाए किसी भी टीम को हारा या जीता हुआ नहीं माना जाता है.
यही वजह है कि एशिया कप और आईसीसी के किसी भी इवेंट के रोमांच को बढ़ाने के लिए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का इंतजार रहता है. विश्व कप 2023 के बाद अब इन दोनों टीमों की अगली मुलाकात टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में होनी है. इस मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
IND vs PAK: वेन्यू से जुड़ी बड़ी अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2024 का मुकाबला 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन से 30 किलोमीटर दूर नसाउ काउंटी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो इस स्टेडियम में और भी मैच खेले जाने हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर होने वाले मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच रोमांच है. अमेरिका में भारतीय टीम के लिए ये होम ग्राउंड भी होगा. 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का एक वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.
IND vs PAK: वायरल वीडियों में दिखा बदलता नजारा
भारत और पाकिस्तान के साथ कई मैचों के वेन्यू स्थल इस मैदान का निर्माण कार्य 1 महीना पहले शुरु हुआ था. पहले दिन से ही निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. आईसीसी ने एक महीने की निर्माण कार्य की जो वीडियो शेयर की है उसमें हर दिन निर्माण के बाद एक सूनसान जमीन का टुकड़ा किस तरह भव्य अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की शक्ल ले रहा है इसे देखा जा सकता है. फिल्ड, पिच, दर्शक दीर्घा, मीडिया सेंटर आदि पर एक साथ काम हो रहा है ताकि विश्व कप से पहले स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो सके. आईसीसी द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद वीडियो के साथ साथ स्टेडियम की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
The #T20WorldCup 2024 fever is gripping New York 😍
— ICC (@ICC) March 5, 2024
The Nassau County International Cricket Stadium celebrates its one-month construction milestone 🏟️
Details ➡ https://t.co/ldyYDpSA5C pic.twitter.com/SSQxrPIX0o
IND vs PAK: अमेरिका में बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच
मौजूदा समय में क्रिकेट के क्षेत्र में अमेरिका एकदम नया है लेकिन वहां का क्रिकेट प्रशासन क्रिकेट को बढ़ावा देने और वहां के निवासियों के बीच इस खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का काम कर रहा है. अमेरिका की राष्ट्रीय टीम को बनाने के बाद टी 20 विश्व कप 2024 की मेजबानी इसी प्रयोग की कड़ी है. लेकिन क्रिकेट के प्रति रोमांच बढ़ाने का सबसे बड़ा दाव भारत पाकिस्तान मैच है. न्यूयॉर्क अमेरिका की आर्थिक राजधानी मानी जाती है.
न्यूयॉर्क में भारत पाकिस्तान मूल के लोगों के अलावा दुनियाभर के ऐसे लोग रहते हैां जिनकी क्रिकेट में दिलचस्पी है. इसलिए माना जा रहा है कि दोनों देशों के मैच के दौरान अमेरिकी फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा जो अमेरिका में क्रिकेट को खड़ा करने में अहम और बड़ा कदम साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं, अब दीपक चाहर ने खुलासा कर मचाई सनसनी, VIDEO हुआ वायरल