डेमियन फ्लेमिंग ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर की भविष्यवाणी, कहा ये टीम जीतेगी सीरीज
Published - 12 Jul 2018, 12:26 PM

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पिछले 3 जुलाई से इंग्लैंड दौरे पर है। 3 मैच की टी-20 श्रृंखला जीतने के बाद, भारत 12 जुलाई से एकदिवसीय श्रृंखला और अंत में टेस्ट मैच श्रृंखला खेलेगा। इस दौरे के बाद भारत को कंगारू नाम से प्रचलित ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 4 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलनी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम को लेकर टिप्पणी की है।
क्या कहना है डेमियन फ्लेमिंग का?
डेमियन का कहना है कि अब भारतीय बल्लेबाज खुद को माहौल के हिसाब से ज्यादा बेहतर तरीके से ढाल पाते है। उनका कहना है कि विदेशी मैदानों पर पिच मुताबिक खेल दिखाने में भारतीय बल्लेबाज सक्षम हो गए है।
आपको बता दे कि 1947 के बाद भारत अब तक कंगारुओं का 11 बार दौरा कर चुका है और अब तक एक भी सिरीज भारत अपने के नाम नहीं हुई है। डेमियन का कहना है कि इस बार भारत के पास इतिहास बदलने का सबसे बेहतरीन मौका है।
डेमियन ने कहा स्मिथ, वार्नर के बिना ऑस्ट्रलिया पर फतेह होंगी आसान
इसी साल साउथ अफ्रीका के विरुद्ध कैप टाउन में बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बेनक्रॉफ्ट पर बैन लगाया गया था। इन तीनों को एक साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निलंबित किया है।
डेमियन का मानना है कि इन तीनों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान होगा। भारत के पास यह काफी अच्छा मौका है।
2003-04 के बाद ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देती दिखी है टीम इंडिया
Cricket.com.au से बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि 2003-2004 के बाद भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरों की बात की जाए, तो भारत काफी मजबूती के साथ खेली है। बस 2011-12 में उसे 0-4 से व्हाइट वाश झेलना पड़ा था।
फ्लेमिंग ने अजिंक्या रहाणे की काफी तारीफ की
फ्लेमिंग ने कहा कि विदेशी मैदानों पर भी भारतीय बल्लेबाज खुद को ढालना सिख गए है। ऐसा कहते हुए उन्होंने अंजिक्या रहाणे की बात की। उनका कहना है रहाणे मुश्किल घड़ी में बहुत अच्छा खेल दिखाते है। उनका कहना था कि रहाणे इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा रन मार सकते है।
उन्होंने विराट की बात करते हुए कहा कि विराट हमेशा से लय में ही दिखते है और वो ऑस्ट्रेलिया में जरूर रनों की बौछार करना पसंद करेगें।
आपको बता दे की आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते दिखेंगे।