IPL की तर्ज पर DPL 2024 का हुआ शुभारंभ, ऋषभ पंत समेत ये बड़े खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, इन 6 टीमों के बीच होंगे कुल 40 मैच 
IPL की तर्ज पर DPL 2024 का हुआ शुभारंभ, ऋषभ पंत समेत ये बड़े खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, इन 6 टीमों के बीच होंगे कुल 40 मैच 

DPL 2024: दिल्लीवासियों के लिए क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दिल्ली जिला क्रिकेट संघ यानी (DDCA) ने 2 अगस्त को एक नया अध्याय शुरू कर दिया है. आईपीएल की तर्ज पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) के पहले संस्करण की शुरूआत होने जा रही है.

जिसके ब्रांड एम्बेसडर दिल्ली के लोकल बॉय और टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं. जिन्होंने डीपीएल की ट्रॉफी शुक्रवार को लांच कर दी है. इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत समेत जैसे कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. आइए इस लेख में DPL से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान लेते हैं.

DPL 2024 की कब से होगी शुरूआत ?

  • दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) के अध्यक्ष IAS बिमलव जुल्का हैं. वहीं दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ब्रॉड एम्बेडर के रूप में चुना गया.
  • वह टूर्नामेंट का प्रमुख चेहरा होंगे. DPL 2024 के पहले संस्करण की शुरूआत 17 अगस्त से होगी जो 8 सितंबर तक चलेगा.
  • इस टूर्नामेंट में 40 मैच खेले जाएंगे. जिसकी मेहजबानी दिल्ली का अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम करेगा.
  • एक बाद ध्यान रहे कि 40 में 33 मैच पुरुष टीमें खेलेंगी जबकि बाकि के बचे 7 मैच महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाएंगे.

ऋषभ पंत समेत ये खिलाड़ी बिखेंगे अपना जलवा

  • दिल्ली जिला क्रिकेट संघ यानी (DDCA) ने शुक्रवार को DPL 2024 की लॉचिंग के दौरान उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है जो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
  • उन्होंने बताया कि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीग में हिस्सा लेने का वचन दिया. जबकि केकेआर मैच विनर हर्षित राणा भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इनके अलावा नवदीप सिंह, इशांत शर्मा, आयुष बदोनी भी नजर आएंगे.

खिलाड़ियों की इतनी होगी प्राइज मनी

  • दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) में खेलने वालों खिलाड़ियों कितना पैसा मिलेगा. उनकी मनी प्राइज क्या होगी.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक लीग ने खिलाड़ियों वेतन कैटेगरी के लिए 4 समूह में बांटा है. जिन प्लेयर्स को मार्की प्लेयर्स के तौर पर रखा जाता है तो उन्हें 10 लाख रूपये तक दिए जा सकते हैं.

ये 6 पुरूष टीमें लेगी हिस्सा

  1. साइथ दिल्ली सुपरस्टार्स
  2.  पुरानी दिल्ली-6
  3. सेंट्रल दिल्ली किंग्स
  4. नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
  5. वेस्ट दिल्ली लॉयंस
  6. ईस्ट दिल्ली राइडर्स

ये 4 महिला टीमें नीलामी में होगी हिस्सा

  1. साइथ दिल्ली सुपरस्टार्स
  2. साइथ दिल्ली सुपरस्टार्स
  3. नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
  4. ईस्ट दिल्ली राइडर्स

लाइव मैच का कहां होगा प्रसारण

  • हमने आपको टीमों के बारे में बता दिया और कितने मैच होंगे यह भी जानकारी दें दी है. वहीं फैंस यह जानने के लिए बड़े बेताब होंगे कि DPL 2024 के रोमांचक मुकाबलों का लाइव प्रसार कहां होगा?
  • चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि इस लीग के सभी मैचों का लुफ्त लाइव स्टेडियम में पहुंचकर भी उठाया जा सकता है. अगर, समय की किल्लत है तो आप स्पोर्ट्स-18 और जिओ सिनेमा पर डीपीएल के मैच LIVE देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: जनिथ लियानागे के विकेट पर मचा बबाल, रोहित शर्मा के दबाब में अपंयार ने दिया आउट, रिप्ले में नॉट आउट देख हैरत में पूरा ड्रेसिंग रूम

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...