पैसों की तंगी ने ले ली टीम इंडिया के इस टैलेंटेड खिलाड़ी की जान, भारत के लिए खेले थे 55 मैच

Published - 02 Sep 2024, 11:12 AM

Team India, Anshuman Gaekwad

Team India: अक्सर कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश के लिए नाम कमाता है। लेकिन वह पैसे नहीं कमा पाता। यही वजह है कि उसे पैसों की कमी से जूझना पड़ता है. टीम इंडिया में भी एक ऐसा ही खिलाड़ी रहा है, जो बहुत प्रतिभाशाली है. लेकिन वह पैसे नहीं कमा पाया. हालात ऐसे हो गए कि वह अपना इलाज नहीं करा सका और उसकी मौत हो गई. कौन है वह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Team India के इस दिग्गज की गई पैसों के करण जान

  • क्रिकेट के मैदान पर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कभी हार नहीं मानने वाले भारत (Team India) के महान पूर्व क्रिकेटर-बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ कैंसर से अपनी लड़ाई हार गए
  • उन्होंने 31 जुलाई 2024 को दम तोड़ दिया. ब्लड कैंसर के कारण उनका निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. अंशुमन गायकवाड़ ने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.
  • इसके अलावा, अंशुमान ने भारतीय टीम के कोच और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य के रूप में भी भूमिका निभाई.

अंशुमन गायकवाड़ की बीसीसीआई और खिलाड़ियों ने की मदद

  • अंशुमन गायकवाड़ पिछले कुछ समय से लंदन में ल्यूकेमिया का इलाज करा रहे थे. उनका लंदन के किंग्स कॉलेज में इलाज चला.
  • वह पिछले जून में ही भारत लौटे थे. बीसीसीआई ने हाल ही में उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी.
  • इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) की 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने भी उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की.
  • बता दें कि वह पैसों की तंगी के कारण परेशान थे, इसलिए बीसीसीआई ने उनकी मदद की थी. साथ ही खिलाड़ियों ने सहारा दिया था.

दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को दिखा आसमान

  • अंशुमन गायकवाड़ के निधन से क्रिकेट जगत में शोक छा गया है. गायकवाड़ 1997 से 2000 तक टीम इंडिया के कोच रहे.
  • उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, अंशुमन गायकवाड़ 1975 से 1987 तक टीम इंडिया (Team India)के लिए खेले.
  • उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. 1985 टेस्ट में और 2 विकेट लिए। उन्होंने वनडे में 269 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

Tagged:

team india Anshuman Gaekwad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.