फिक्स था भारत का T20 World Cup 2024 जीतना, 4 महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी स्क्रिप्ट, इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
फिक्स था भारत का T20 World Cup 2024 जीतना, 4 महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी स्क्रिप्ट, इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जीत के बाद रोहित ने बारबाडोस में गाड़ा जीत का झंडा

  • रोहित शर्मा ने फाइनल मैच जीतने के बाद बारबाडोस की जरसमीं पर भारत का झंड़ा.
  • यह बिल्कुल ऐसा देखने को मिला जैसे जय शाह ने अपने वीडियो में बोला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिक्सिंग का आरोप लग रहा है.
  • बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 शेड्यूल पहले थे ही तय था. सब को पता था कि फाइनल मैच बारबाडोस में ही खेला जाएगा.
  • भला ऐसे में जय शाह बारबाडोस में परचम लहराने की बात नहीं करते को क्या लाहौर की बात करते.
  • जिसके बाद कुछ फैंस बिना आधार वाली बातों का सोशल मीडिया पर खंडन भी कर रहे हैं.

पहले स्किप्ट तय नहीं होती- रोहित शर्मा

  • रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का एक छोड़ा सा क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है.
  • जिसमें भारतीय कप्तान रोहित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से हंसमुख अंदाज में बात करते दिख रहे हैं.
  • पत्रकार ने रोहित से पूछा अच्छे लोगों के साथ अच्छा होना जरूरी है. कप्तान ने हंसते हुए जवाब में कहा,

”जरूरी तो है. मैं क्रिकेट में विश्वास करता हूं क्रिकेट में जो लिखा है वह होने वाला है. भारत की जीत लिखी थी. हंसते आगे कहा मैच से पहले यह किसी को नहीं पता ता था. यही खेल है. नहीं तो हम आराम से आते वहीं हमारी जीत लिखी हुई है.”

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, 21 की उम्र में संन्यास लेने पर हुआ मजबूर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...