टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस ऐतिहासिक मैच को भारत ने 7 रनों से जीत लिया और इस फॉर्मेट में दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन, भारत की यह जीत कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है.
भारत की खिताबी जीत को फिक्स का नाम दे रहे हैं. उसके लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह के एक पुराने वीडियो को आधार बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर शाह ने ऐसा क्या कह दिया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है.
क्या फिक्स था भारत का T20 World Cup 2024 ?
- टीम इंडिया के विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो मैच फिक्सिंग का आधार बनाया जा रहा है. बता दें ये वीडियो उन दिनों का जब रोहित शर्मा वनडे विश्व कप का फाइनल हार गए थे.
- रोहित को टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही थी. जब जय शाह एक प्रोग्राम में कहा था कि
''अहमदाबाद में लगातार 10 जीत के बाद भले ही हमने वर्ल्ड कप नहीं जीता लेकिन हमने दिल जीता था, लेकिन, मैं आपसे एक वायदा करना चाहता हूं कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2024 में बारबाडोस में जरूर भारत झण्डा गाड़ेंगे.''
Jay Shah Promised, Rohit Sharma Delivered 😂@BCCI
— M.A.Samad (@imAbdus_Samad) June 30, 2024
Padosiyon Keep Crying 😂 pic.twitter.com/DyDtiTpLzv
जीत के बाद रोहित ने बारबाडोस में गाड़ा जीत का झंडा
- रोहित शर्मा ने फाइनल मैच जीतने के बाद बारबाडोस की जरसमीं पर भारत का झंड़ा.
- यह बिल्कुल ऐसा देखने को मिला जैसे जय शाह ने अपने वीडियो में बोला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिक्सिंग का आरोप लग रहा है.
- बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 शेड्यूल पहले थे ही तय था. सब को पता था कि फाइनल मैच बारबाडोस में ही खेला जाएगा.
- भला ऐसे में जय शाह बारबाडोस में परचम लहराने की बात नहीं करते को क्या लाहौर की बात करते.
- जिसके बाद कुछ फैंस बिना आधार वाली बातों का सोशल मीडिया पर खंडन भी कर रहे हैं.
पहले स्किप्ट तय नहीं होती- रोहित शर्मा
- रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का एक छोड़ा सा क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है.
- जिसमें भारतीय कप्तान रोहित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से हंसमुख अंदाज में बात करते दिख रहे हैं.
- पत्रकार ने रोहित से पूछा अच्छे लोगों के साथ अच्छा होना जरूरी है. कप्तान ने हंसते हुए जवाब में कहा,
''जरूरी तो है. मैं क्रिकेट में विश्वास करता हूं क्रिकेट में जो लिखा है वह होने वाला है. भारत की जीत लिखी थी. हंसते आगे कहा मैच से पहले यह किसी को नहीं पता ता था. यही खेल है. नहीं तो हम आराम से आते वहीं हमारी जीत लिखी हुई है.''
Ye likha hua tha😭😭Jay shah fasega isse
— ᵗʰᵉ-ᶠᵃᵈᵉᵈᵍⁱʳˡˡ (@Jainshrasti24) June 29, 2024
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, 21 की उम्र में संन्यास लेने पर हुआ मजबूर