Hardik Pandya: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है. विश्वकप के बाद खेली गई 2 T20I सीरीज़ में हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आए. वहीं अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी T20I सीरीज़ में भी पंड्या ही कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक को T20I में भारत का स्थायी रूप से कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. ऐसे में इनके कप्तान बनने के बाद कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है. उनको टीम के लिए लगातार खेलने का मौका मिल सकता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनका हार्दिक (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद सबसे ज़्यादा फायदा हो सकता है.
1) अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आगुआई में लगातार मौका मिल रहा है. यही नहीं बल्कि उनका खेल पंड्या की कप्तानी में निखर कर भी आया है. हाल ही में अभी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ में अक्षर ने अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था.
जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. इसके अलावा हार्दिक भी उनको खिलाना काफी ज़्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या परमानेंट कप्तान बने तो अक्षर पटेल भारत के लिए लगातार खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
2) उमरान मलिक
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. मलिक तेज़ गति से तो गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन थोड़े महंगे भी साबित होते हैं.
हालांकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उमरान मलिक काफी पसंद हैं. वह मलिक को तकरीबन हर मुकाबले में मौका देते हैं. मलिक आने वाले समय में भारत के मुख्य गेंदबाज़ बन सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि अगर उमरान को रन भी पड़ते हैं तो उसके बावजूद हार्दिक उन्हें बैक करते हैं. ऐसे में अगर पंड्या को टीम इंडिया की T20I में कप्तानी मिली तो उमरान मलिक की किस्मत खुल सकती है.
3) दीपक हुड्डा
टीम इंडिया के लिए 2022 में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है जो हार्दिक पंड्या के T20I में कप्तान बनते ही टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. हालांकि दीपक की स्थिति इस वक्त टीम में बिल्कुल अच्छी नहीं है. उन्हें जब मर्ज़ी स्क्वॉड से बाहर निकाल दिया जाता है.
ग़ौरतलब है कि जब-जब पंड्या (Hardik Pandya) टीम के कप्तान बने हैं उन्होंने हुड्डा को बैक किया है. इतना ही नहीं बल्कि हुड्डा ने उनकी लीडरशिप में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में 41 रन की ज़बरदस्त पारी खेली थी. इसके अलावा आयरलैंड सीरीज में उनका शतक भी हार्दिक की कप्तानी में ही आया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपक और हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के बीच घरेलू क्रिकेट में झड़प भी हो चुकी है, हालांकि अब दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त है और आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं.
4) संजू सैमसन
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम में खूब मौके दिए हैं. लेकिन इस वक्त संजू की किस्मत भी उनका साथ नहीं दे रही है. संजू सबसे पहले हार्दिक की आगुआई में आयरलैंड के खिलाफ खेले थे. वहीं उसके बाद उन्हें हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ में भी मौका दिया गया था.
लेकिन संजू पहले मैच में ही चोटिल होने की वजह से पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए. नहीं तो वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी T20I सीरीज़ में भी एक्शन में नज़र आ सकते थे.
5) अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने भी पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. लेकिन उसके बाद वह अपनी जगह टीम में पक्की नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) उन्हें भी दिल खोलकर मौके दे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ में अर्शदीप की तबियत खराब हो गई थी. जिसके चलते उन्हें पहला मुकाबला छोड़ना पड़ा था.
वहीं उसके बाद दूसरे मैच में फिट होकर उनको प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. लेकिन उस मैच में उन्होंने 5 नो बॉल डालने के साथ-साथ काफी रन लुटाए. लेकिन हार्दिक ने इसके बावजूद उन्हें अगले मुकाबले में खिलाया. बहरहाल, यह ऐसे 5 खिलाड़ी हैं जिनकी हार्दिक (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद किस्मत खुलने वाली है.