क्रिकेट का रोमांच हुआ चौगुना, टेस्ट-वनडे-टी20 के बाद अब इस नए फॉर्मेट की हुई एंट्री
Published - 17 Oct 2025, 10:54 AM | Updated - 17 Oct 2025, 11:35 PM

Table of Contents
क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में हम वनडे टेस्ट,T20 क्रिकेट लगातार देखते आएं हैं। यहां तक कि हमने टी10 क्रिकेट भी देखा है। लेकिन क्रिकेट में अब एक नए फॉर्मेट की एंट्री होने जा रही है और यह फॉर्मेट क्रिकेट को और भी दिलचस्प बना सकता है।
क्रिकेट (Cricket) में अब एक नया फॉर्मेट जुड़ने वाला है और इस नए फॉर्मेट का नाम टेस्ट T20 है। आखिर यह क्या है, इसे किस तरह से खेला जाएगा, किस फॉर्मेट में यह होगा सब कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
Cricket में जुड़ा एक नया फॉर्मेट
15 मार्च 1877 में पहली बार क्रिकेट (Cricket) के पहले फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इसके बाद क्रिकेट में लगातार नए फॉर्मेट जुड़ते गए। टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई। उसके बाद T20 फॉर्मेट आया,यहां तक की 100 बॉल लीग,टी10 क्रिकेट, 6 ओवरों का क्रिकेट लगभग सभी फॉर्मेट क्रिकेट के मैदान पर आए। लेकिन अब एक और दिलचस्प फॉर्मेट की क्रिकेट में एंट्री हो गयी है। चलिए आपको उस फॉर्मेट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्रिकेट में जुड़ा टेस्ट 20 फॉर्मेट
क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर अब टेस्ट 20 के नाम से एक नए फॉर्मेट की एंट्री होने वाली है। वन वन 6 नेटवर्क के अध्यक्ष गौरव बहिरवानी ने जानकारी दी है कि टेस्ट 20 क्रिकेट के लिए एक नया फॉर्मेट बनने जा रहा है। इस फॉर्मेट में हर टीम को दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। यह ठीक बिल्कुल उसी तरह से है जैसे टेस्ट क्रिकेट में दो पारियां मिलती हैं।
क्रिकेट (Cricket) के इस फॉर्मेट में बस फर्क इतना रहेगा कि इस फॉर्मेट का प्रारूप छोटा रहेगा। इस प्रारूप में दर्शक काफी ज्यादा रोमांचित होते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस फॉर्मेट में कुल 80 ओवर होंगे और कुल चार बार ब्रेक होगा जिसमें दोनों टीमों को टेस्ट फॉर्मेट की तरह दो बार बल्लेबाजी और दो बार गेंदबाजी करनी होगी।
🚨 A NEW CRICKET FORMAT INTRODUCED. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 16, 2025
- ‘Test Twenty’ will be launched in January.
- It’ll be an 80 over contest combined.
- It’ll be played in 4 intervals.
- 20 overs each with both sides batting and bowling twice. pic.twitter.com/HjduXJ6U5G
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया, शमी-ईशान-हार्दिक की वापसी, तो इन 5 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
आखिर क्या है टेस्ट 20 फॉर्मेट के नियम?
क्रिकेट का नया फॉर्मेट टेस्ट 20 में नियमों को दोनों फॉर्मेट को जोड़कर बनाया गया है। कुछ नियम टेस्ट फॉर्मेट से लिए गए हैं तो कुछ नियम T20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। एक तरह से यह 80 ओवरों का टेस्ट मैच होगा जिसका नतीजा ड्रॉ में भी निकल सकता है। इसे छोटा इस वजह से बनाया गया है ताकि इसमें दोनों फॉर्मेट का रोमांच देखा जा सके।
इस नए फॉर्मेट से जुड़े कई दिग्गज
क्रिकेट के मैदान पर जनवरी में होने वाले इस नए फॉर्मेट की एंट्री को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। उसकी वजह यह है कि इस नए फॉर्मेट से कई पूर्व दिग्गज जुड़ चुके हैं। जिसमें एबी डिविलियर्स, मैथ्यू हेडन, वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले क्लाइव लॉयड और भारत के हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए हैं।
हालांकि अभी तक इस फॉर्मेट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री नहीं हुई है लेकिन जनवरी में इस फॉर्मेट की शुरुआत होने जा रही है। नए फॉर्मेट को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।