W,W,W,W,W… 7 रन पर पूरी टीम OUT! टी20 इंटरनेशनल में इस टीम को मिली 264 रन की भयंकर हार
Published - 18 Oct 2025, 09:22 AM | Updated - 18 Oct 2025, 09:24 AM

Table of Contents
टी20 (T20) क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां पर हर गेंद में कुछ ना कुछ रोमांच होता है। एक गेंद से इस मुकाबले का नतीजा जीत और हार में बदल जाता है। तो कई बार ऐसा भी होता है कि बल्लेबाजी टीम पल भर में ऑल आउट हो जाती है।
कुछ ऐसा ही आइवरी कोस्ट की टीम के साथ हुआ है जहां पर आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ़ सात रनों पर टी20 (T20) क्रिकेट में ऑल आउट हो गई है। आखिर यह मुकाबला कब और किस टीम के खिलाफ खेला गया चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
T20 क्रिकेट में 7 रनों पर ऑल आउट हुई यह टीम
टी20 (T20) क्रिकेट में हमने बड़े-बड़े स्कोर तो अक्सर बनते हुए देखे हैं, लेकिन बेहद कम मौकों पर ऐसा देखा गया है कि विरोधी टीम एक ऐसे स्कोर पर ऑल आउट हो जाए जिसे देखकर समझ ही ना पाए कि सामने वाली टीम ने खेला किस तरीके से है।
लेकिन टी20 (T20) क्रिकेट में ऐसा हो गया है। क्योंकि नाइजीरिया के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7 रनों पर ऑल आउट हो गई है। जिसे देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान हो गया है कि आखिर टी20 क्रिकेट में सामने वाली टीम ने कितनी खराब बल्लेबाजी की होगी।
कुछ ऐसा रहा रहा मैच का हाल
दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में खेला गया था। 24 नवंबर 2024 को खेले गए इस मुकाबले में नाइजीरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 (T20) के इस मुकाबले में 271 रन बनाए। नाइजीरिया की टीम की ओर से इस मुकाबले में सलीम सलाउ ने ने 53 गेंद में 112 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.32 का रहा।
नाइजीरिया की टीम की ओर से इस मुकाबले में इसाक ऑक्पे ने 23 गेंद में 65 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। स्ट्राइक रेट इस दौरान 242.60 का रहा। वही सलामी बल्लेबाज सुलाइम्न रुंसवे ने 29 गेंद में 50 रन बनाए। इस तरह से नाइजीरिया की टीम ने 20 ओवर में 271 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी आइवरी कोस्ट की बल्लेबाजी
नाइजीरिया के द्वारा दिए गए 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में सिर्फ 7 रनों पर ऑल आउट हो गई। आइवरी कोस्ट की टीम की ओर से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज क्वातरा मोहम्मद ने 6 गेंद में चार रनों की पारी खेली। इस टीम की ओर से यह सर्वाधिक स्कोर था। इसके अलावा इस मुकाबले में कुल 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
टी20 (T20) क्रिकेट के इस मुकाबले में नाइजीरिया की टीम की ओर से प्रॉस्पर उसैनी ने 1.3 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई रन दिए तीन सफलता हासिल की। वहीं इसाक दानलदी ने दो ओवर में दो रन देकर 3 विकेट हासिल किये। इस तरह से इस मुकाबले को नाइजीरिया ने 264 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया और इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें : IND-W vs ENG-W 20th Match Preview in Hindi: इंडिया वूमेन रोक पाएंगी इंग्लैंड की रफ्तार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट