W,W,W,W,W,W..... खेले 43.2 ओवर फिर भी मात्र 12 रन के स्कोर पर OUT हुई पूरी टीम, बल्लेबाजी देख सो गया पूरा स्टेडियम

Published - 10 Dec 2025, 04:10 PM | Updated - 10 Dec 2025, 04:20 PM

Oxford University

Oxford University: क्रिकेट जगत में आए दिन अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इसी में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना, जिसे देखकर क्रिकेट प्रशंसकों के भी होश उड़ गए। एक टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने 43.2 ओवर में सिर्फ 12 रन बनाए और पूरी की पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

चौंकाने वाली बात यह कि इस टीम के किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया था। इस शर्मनाक बल्लेबाजी को देखने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों का गुस्सा भी देखने को मिला। चलिए आपको बताते हैं कि ये शर्मनाक मैच कब और कहां खेला गया था।

कब खेला गया था ये मैच?

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह आज से 148 साल पहले 24 मई 1877 में खेला गया था। यह मैच विश्वविद्यालय स्तर पर खेला गया था, जिसमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) का सामना मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब से हुआ था।

इस मैच में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के कप्तान अलेक्जेंडर वेबबे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनको भी शायद नहीं मामूल था कि उनका नाम शर्मनाक रिकॉर्ड के चलते इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है।

12 रन पर सिमटी Oxford University की टीम

पहले बैटिंग करने उतरी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) निरंतर काल पर अपने विकेट गंवाती रही और अंत में 12 रन पर ढेर हो गई। हालांकि मैच में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बल्लेबाजों ने कुल 43.2 ओवर तक मैदान पर संघर्ष किया, लेकिन वह रन नहीं बना सके।

Oxford University

ऑक्सफोर्ड (Oxford University) की ओर से एडवर्ड वालिंग्टन ने सर्वाधिक 7 रन की नाबाद पारी खेली थी तो हावर्ड फाउलर ने 4 रन बनाए थे। वहीं, हर्बर्ट वेबबे ने एक रन बनाया था, तब जाकर पूरी टीम दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

इस मैच में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की ओर से पहली पारी में फ्रेड मॉर्ले ने सर्वाधिक 7 विकेट झटके थे तो अर्नोल्ड रायलॉट को दो सफलता मिली थी। जबकि ऑक्सफोर्ड के कप्तान अलेक्जेंडर वेबबे बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे।

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बनाए 124 रन

पहली पारी में बैटिंग करने उतरी मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के 12 रन के जवाब में स्कोर बोर्ड पर 124 रन लगा दिए थे। मैरीलेबोन की ओर से शीर्ष तीन क्रम बल्लेबाजों, मंकी हॉर्नबी (30), कप्तान इसहाक वॉकर (23) और विकेटकीपर फ्रेडरिक वाइल्ड (36) ने अच्छी पारियां खेलीं थी।

जबकि मध्यक्रम और निचले बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू न सके। मैच में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से हेनरी टाइलकोट ने सर्वाधिक आठ बल्लेबाजों का शिकार किया तो फ्रेडरिक जेलिको ने 2 बल्लेबाजों को चलता किया। लेकिन मैरीलेबोन ने पहली पारी में 112 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

6,6,6,6,6,6,6.... मैक्सवेल बने दीवार! 318 बॉल तक टिककर बरसाए चौके–छक्के, उड़ा डाली गेंदबाज़ों की नींद, बनाया रिकॉर्डतोड़ स्कोर

दूसरी पारी हुई 35 रन पर समाप्त

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब से पहली पारी में 112 रन से पिछड़ने के बाद उम्मीद ती कि दूसरी पारी में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के बल्लेबाज धमाकेदार वापसी करेंगे, लेकिन इस बार वह केवल 35 रन ही बना सके और पारी और 77 रन से मैच गंवा बैठे। दूसरी इनिंग में हर्बर्ट वेबबे के बल्ले से 10 रन निकले थे, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट में रन नहीं बना सका।

ऑक्सफोर्ड (Oxford University) की ओर से कप्तान अलेक्जेंडर वेबबे और एडवर्ड वालिंग्टन ने 6-6 रन बनाए थे। जबकि अलेक्जेंडर पियर्सन के बल्ले से चार रन निकले थे। वहीं, जेम्स सैवरी ने नाबाद 8 रन का योगदान दिया था, लेकिन इनके अलावा अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। दूसरी पारी में मैरीलेबोन की ओर से फ्रेड मॉर्ले ने 6 और रॉबर्ट क्लेटन ने चार विकेट झटके थे और शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि, यह मैच केवल एक दिन में समाप्त हो गया था।

6,6,6,6,6,6,6....सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे ऋषभ पंत ने मात्र 32 बॉल पर ठोका शतक, जड़ डाले 8 चौके 12 छक्के

Tagged:

Marylebone Cricket Club Oxford University Oxford Uni vs M.C.C Oxford
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर