Sri Lanka Team: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ. इस मैच में बांग्लादेश 3 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं इस शिकस्त के बाद श्रीलंका टीम पर बड़ी गाज गिर चुकी है. जहां इस मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन ने चर्चा बटोरी. वहीं दूसरी ओर लंकाई टीम के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया. इसके पीछे कई बड़ी वजह रही हैं. हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हैरान कर देने वाली है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Sri Lanka Team के खिलाफ लिया गया सख्त एक्शन
दरसअल श्रीलंका सरकार ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है. श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मालूम हो विश्व कप में अब तक खेले टीम (Sri Lanka Team)ने 8 मैचों खेले है, जिनमें उन्होंने केवल 2 में जीत हासिल की है. इस लचर प्रदर्शन की बदौलत टीम सेमीफाइनल की दौड़ बाहर हो गई है. आखिरी मैच में लंका को बांग्लादेश ने हराया. वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका को बांग्लादेश ने कभी नहीं हराया. लेकिन ये रिकॉर्ड भी टूट गया.
The entire Sri Lanka Cricket Board has been fired. pic.twitter.com/o10oNzY2Z2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023
भारत से मिली शर्मनाक हार
वही इस मैच से पहले श्रीलंका टीम(Sri Lanka Team) का सामना भारत से हुआ, जहां टीम ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 55 रन पर आल आउट करके मैच 302 रनों के बड़े अंतर से जीता था. इस संबंध में चयनकर्ताओं से सवाल-जवाब भी पूछे थे. लेकिन अब टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद लंका के खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है. और एक अंतरिम समिति का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा करेंगे, जिन्होंने 1996 में श्रीलंका को विश्व कप दिलाया था.
अर्जुन रणतुंगा समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
अंतरिम समिति में अध्यक्ष अर्जुन रणतुंगा के अलावा उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के 5 अन्य न्यायाधीश शामिल हैं. इस अंतरिम समिति की स्थापना श्रीलंका के खेल मंत्री द्वारा की गई है, और यह समिति वर्तमान में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का काम देखेगी . साथ ही श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team)को चलाएगी . बता दें कि बर्खास्त किये एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, जिन्हें मई में लगातार तीसरा कार्यकाल मिला था. इस मामले पर अभी उनकी कोई टिप्पणी नहीं की.
श्रीलंकाई टीम का हुआ तख्तापलट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अचानक निलंबन के पीछे मुख्य कारण भारत में चल रहे विश्व कप में लंका टीम(Sri Lanka Team) का खराब प्रदर्शन . साथ ही खेल में हो रही राजनीति, भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़िया तमाम मुद्दे शामिल है. रणतुंगा ने इससे पहले 2008 में इसी तरह की अंतरिम समिति का नेतृत्व किया था, जिसमें उन्होंने सिल्वा प्रशासनिक प्रबंधन की आलोचना की थी. सिल्वा को मई में एसएलसी प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए 2025 तक सेवा देने के लिए चुना गया था. हालाँकि, इस घटना ने अब श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशासन के परिदृश्य को उलट-पुलट कर रख दिया है.