W,W,W,W,W..’ इंग्लिश गेंदबाजों ने मचाया कोहराम! अफ्रीका की टीम 30 रन पर ढेर, टेस्ट मैच बना मज़ाक!
Published - 11 Oct 2025, 05:19 PM | Updated - 11 Oct 2025, 05:20 PM

South Africa: क्रिकेट इतिहास में हमने कई रोमांचक टेस्ट मैच देखे हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि टेस्ट मैच में टीमें बेहद ही कम रनों पर ऑल आउट हो जाती हैं। लेकिन कई टेस्ट मैच ऐसे भी होते हैं जहां पर टीम का पूरी तरह से मजाक बन जाता है। क्योंकि उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक होता है।
ऐसा ही कुछ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के साथ हुआ है, जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 30 रनों पर सिमट गई है। आखिर यह टेस्ट मैच कब, कहां और किसके खिलाफ खेला गया आपको विस्तार से बताते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ South Africa की टीम का बना मजाक
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड की टीम के बीच 1896 में टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम का पूरी तरह से मजाक बन गया। क्योंकि इस मुकाबले में टीम सिर्फ 30 रनों पर सिमट गई। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिया था।
दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 13-14 फरवरी 1896 में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 288 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था जो कि काफी हैरान करने वाला था। इस मुकाबले का हाल कैसा रहा था चलिए आपको सब कुछ बताते हैं।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W..’ वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की किरकिरी, सिर्फ 18 रन पर सिमटी पूरी टीम, वनडे इतिहास का काला दिन!
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) बनाम इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। जिसमें आर्थर हिल ने 43 और टॉम हेवर्ड ने 30 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से मुकाबले में बोनर मिडलटन ने 25.4 ओवर की गेंदबाजी में 64 रन देकर पांच सफलता हासिल की।
इंग्लैंड के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 185 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से टॉमी राउटलेज ने 22 और रॉबर्ट पूरे ने 23 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाज लोहमैन ने 15.4 ओवर में 30 रन देकर 7 सफलता हासिल की और पहली पारी को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया।

सिर्फ 30 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच जीतने के लिए 319 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में क्रिकेट के इतिहास में वो हुआ जो इससे पहले नहीं हुआ था। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 18.4 ओवर में 30 रनों पर सिमट गई जो उस समय टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर भी साबित हुआ।
पहली पारी में सात विकेट लेने वाले जॉर्ज लोहमैन ने इस पारी में भी 9.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट हासिल किये। इस मुकाबले में उनके द्वारा ली गई एक हैट्रिक भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें : PAK vs SA 1st Test Prediction in Hindi: पहले टेस्ट में कौन जमाएगा शतक, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट
Tagged:
south africa cricket team ENG vs SA cricket news George Lohmann