इंग्लैंड दौरा इस दिग्गज के लिए साबित होगा आखिरी, अभिषेक नायर के बाद अपने ही दोस्त पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे कोच गंभीर
Published - 27 Jul 2025, 10:32 AM | Updated - 27 Jul 2025, 10:56 AM

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल रेड बॉल क्रिकेट में कोई खास नहीं रहा है. उनके कार्यकाल में इंग्लैंड के साथ चौथी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत इस सीरीज में हार का दहलीज पर खड़ा है. इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से BGT में 3-1 से हार मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत का भारत में ही सूफड़ा साफ कर दिया.
ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. उन्हें इस प्रारूप से हेड कोच के पद से हटाने जाने की मांग तूल पकड़ सकती है. अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो गंभीर अब अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के बाद अपने इस दोस्त पर हार का ठीकरा फोड़ सकते हैं.
हार के बाद Gautam Gambhir की जा सकती है कुर्सी
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत इस सीरीज में 2-1 से पीछे है, जबकि मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड पूरा दमखम लगा दिया है. वहीं दूसरी ओर इस मैच को बचाने के लिए भारत की जद्दोजहद जारी है.
भारत को 5वें दिन हार को टालने के लिए ऐड़ी चोटी को जोर लगाना होगा. भारत दूसरी पारी में 174 रन बनाने के बाद भी 137 रन से पीछे हैं. ऐसे में हार को टालना केएल राहुल और शुभमन गिल के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं होगा.
वहीं मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत की हालात पर जरूर टेंशन में होंगे. क्योंकि, इंग्लैंड में जीतना भारत के लिए हमेशा से एक चुनौती रहा है. गंभीर अपने कार्यकाल में इस किले को भेदने में असफल रहे हैं तो भारत लौटने पर उन्हें टेस्ट प्रारूप में कोच पद से हटाया जा सकता है. उनके राज में भारत का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड शिखर पर चढ़ने की बजाय नीचे गिरा है.
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने पर BCCI ले सकता बड़ा एक्शन
भारत को WTC 2025 के फाइनल में खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन भारत को पहले अपने घर में 3 टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से हार मिली. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से अपने घर में हराकर WTC 2025 फाइनल से बाहर कर दिया. उसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर आलोचना की गई थी.
उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन को सुधारने में क्या योगदान दिया. वहीं अब इंग्लैंड दौरे पर भी समीकरण कुछ ऐसे ही बनते दिख रहे हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज पर हार का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. भारत अगर मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहता है तो ओवल टेस्ट में सीरीज जीतने का एक और चांस मिल सकता है. जबकि मैनचेस्टर टेस्ट हारने पर भारत इस सीरीज को भी 3-1 से गंवा देगा.
अगर भारतीय टीम सीरीज हारती है तो BCCI गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने पर मजबूर हो सकती है. उनके कार्यकाल में यह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में हार होगी. टेस्ट प्रारूप में लगातार किरकिरी और छवि खराब होने के बाद बीसीसीआई गंभीर की जगह टेस्ट प्रारूप में नए हेड कोच को नियुक्त करने के बारे में विचार कर सकता है.
अभिषेक नायर के बाद गंभीर इस दिग्गज मढ़ सकते हैं दोष
भारत को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली थी. इसके बाद टीम मैनेजमेंट पर बीसीसीआई का चप्पू चला था. बोर्ड ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के चलते असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था, जबकि मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साफ बच निकले. नायर से ज्यादा जिम्मेदारी मुख्य कोच की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार का सारा का सारा ठीकरा अभिषेक नायर पर ही मढ़ दिया था.
वहीं अब इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में हार मिलती है तो गौतम गंभीर सारा दोष बॉलिंग मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) पर मढ़ सकते हैं, क्योंकि इस दौरे पर भारतीय गेंदबाजों ने दोयम दर्जे की गेंदबाजी की. चौथे टेस्ट में देखा गया कि बुमराह समेत अन्य गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को शांत रखने में असफल रहे और 600 प्लस का स्कोर बोर्ड पर लगवा दिया.
इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले 2 टेस्ट में खराब गेंदबाजी. उन्होंने 6 की इकॉनॉमी से रन बनवाए. सिराज भी कोई ज्यादा किफायती साबित नहीं हुए. क्या ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बॉलिंग कोच को दोषी ठहराकर अपनी कुर्सी सेफ करना चाहेंगे? इसका फैसला ओवल टेस्ट के बाद सामने आ ही पाएगा. देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठता है.
यह भी पढ़े : कप्तान गिल के लिए श्राप साबित हो रहे उनके 2 यार, इंग्लैंड दौरे के बाद कभी नहीं देंगे टीम इंडिया के लिए दोबारा मौका
Tagged:
Gautam Gambhirऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर