लॉर्ड्स टेस्ट इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा आखिरी, नहीं चला बल्ला तो फिर नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
Published - 08 Jul 2025, 12:56 PM | Updated - 08 Jul 2025, 01:08 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर भारतीय टेस्ट खेमे को पहली बार जीत मिली है। जीत के हीरो खुद कप्तान शुभमन गिल रहे हैं। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी बल्लेबाजी से लीड्स और एजबेस्टन दोनों ही मैदानों पर निराशाजनक प्रदर्शन कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।
अब अगर लॉर्ड्स के मैदान पर भी वो रन बनाने में नाकाम रहे, तो टीम इंडिया में उन्हें दोबारा मौका मिलना असंभव हो सकता है। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी, लेकिन अगर यहां पर इस बल्लेबाज का बल्ला नहीं चलता है, तो ऐसे में टीम इंडिया (Team India) से उनकी विदाई पक्की मानी जा जा सकती है।
Team India में जगह पक्की करने का इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका?

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में अब टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम में कुछ खास बदलाव नहीं करेगी, ये कहा जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर (Karun Nair) के लिए ये मैच किसी दोहरी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है।
पहले तो उन्हें रन बनाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाना होगा। तो दूसरी ओर अब उनके कंधे पर खुद के प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह बचाने की भी चुनौती को भी साबित करना होगा। अगर लॉर्ड्स के मैदान पर उनका बल्ला नहीं चलता है, तो उन्हें गौतम गंभीर हमेशा के लिए टीम से ड्रॉप कर सकते हैं।
Team India के लिए करुण नायर नहीं कर सके हैं अभी तक परफॉर्म
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करुण नायर को वापसी का मौका तो मिला है। उन्हें पहले ही टेस्ट की प्लेइंग-11 में 8 साल बाद स्थान मिला। कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी, लेकिन लीड्स के मैदान पर वो पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे। तो दूसरी पारी में 54 गेंदों का सामना करके सिर्फ 20 रन ही बना पाए। लेकिन उन्हें एजबेस्टन के मैदान पर भी खेलने का मौका मिला, लेकिन इस मौके को भी वो भुना नहीं सके।
एजबेस्टन के मैदान पर उन्हें नंबर-3 का स्पाट बल्लेबाजी के लिए दिया गया था। लेकिन पहली पारी में वो 50 गेंदों का सामना करके सिर्फ 31 रन बना सके। वहीं, दूसरी पारी में 46 गेंदों में 26 रन ही बना पाए। अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी मुमकिन है कि कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दें। लेकिन अगर वो इस मैच में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें आगे के लिए ड्रॉप किया जा सकता है। साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि करुण नायर (Karun Nair) के लिए इस सीरीज के बाद वापसी करना आसान नहीं होगा।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर
8 साल के बाद की थी Team India में वापसी
करुण नायर (Karun Nair) को साल 2016 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। भारत में खेली गई उस सीरीज में उन्होंने तिहरा शतक भी लगाया था। लेकिन इसके बाद के मैचों और फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वो फ्लाप रहे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप ही कर दिया गया। लेकिन उन्होंने खुद से भरोसा नहीं खोया और 2024-25 के घरेलू सीजन में अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी।
डोमेस्टिक क्रिकेट में शतक पर शतक लगाकर उन्होंने नेशनल टीम में जगह बनाई। सिर्फ ये ही नहीं इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ करुण नायर ने दोहरा शतक भी लगाया था, जिसके बाद उनकी प्लेइंग-11 में जगह पक्की हुई। लेकिन अब टीम इंडिया में खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर से फैंस को निराश किया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान, जाने कब और कहा टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर