वनडे में वापसी का इन 2 खिलाड़ियों का टूटा सपना, बोर्ड की ओर से ली जा रही अग्नि परीक्षा में हुए पूरी तरह फेल
Published - 05 Sep 2025, 08:48 AM | Updated - 05 Sep 2025, 08:59 AM

Table of Contents
ODI : भारतीय टीम में वापसी का एकमात्र मौका शानदार प्रदर्शन ही है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए टीम इंडिया में जगह तभी मिल पाएगी जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और कोच का ध्यान अपनी ओर खींच सकें।अगर खिलाड़ी ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो भारतीय टीम में उनकी वापसी की राह काफी मुश्किल हो जाती है। अब टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होता दिख रहा है। उनकी वनडे फॉर्मेट में वापसी मुश्किल हो सकती है, जिस अग्निपरीक्षा में इन दोनों को पास होना था, उसमें दोनों फेल हो चुके हैं।
ODI में इन 2 भारतीयों के लिए जगह बनाना हुआ और भी मुश्किल
दरअसल, एक तरफ एशिया कप 2025 शुरू होने वाला है। तो वहीं इसी बीच घरेलू मैदान पर दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के पास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का मौका है। इनमें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।
बता दें कि श्रेयस अय्यर वनडे (ODI) में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से टीम में वो अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टबर में भारत को एकदिवसीय सीरीज खेलनी है और उससे पहले उनके पास कमबैक करने का अच्छा मौका था लेकिन अभी तक वो इसमें असफल रहे हैं। हाल ही में होने जा रही एशिया कप 2025 स्क्वॉड से भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है।
यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर हुए दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप
यशस्वी जायसवाल टेस्ट में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इस प्रारूप में उन्हें कोई नहीं हटा सकता। उनका प्रदर्शन सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन वनडे और टी20 में उनकी अनदेखी की जा रही है। खासकर वनडे (ODI) में, वह जगह नहीं बना पाए हैं।
उन्होंने एक मैच खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के पास दलीप ट्रॉफी 2025 में खुद को साबित कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने का मौका था। लेकिन दोनों ने यह मौका गंवा दिया है।
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, पाकिस्तान के इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी
टीम इंडिया में वापसी का गंवाया मौका
बता दें कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की टीम में मौजूद हैं। इस दौरान उनका सामना सेंट्रल ज़ोन से हुआ, जहाँ वेस्ट ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
जायसवाल और अय्यर ने सबसे ज़्यादा निराश किया। जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए 4 रन बनाए और अय्यर ने 25 रनों की पारी खेली। ऐसे प्रदर्शन के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के लिए वनडे (ODI) टीम में वापसी करना और मुश्किल हो गया है।
खेलनी है टेस्ट और वनडे सीरीज़
मालूम हो कि एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ में भारतीय टीम बदलाव ज़रूर करेगी, क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अय्यर को यहाँ मौका मिल सकता है।
लेकिन जैसा उन्होंने हाल ही में प्रदर्शन दिखाया है। उसके बाद उनकी जगह बनती मुश्किल दिख रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे (ODI) सीरीज़ में जायसवाल के लिए भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। बता दें कि वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम कंगारू दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी।
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ 2025
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टेस्ट | 2 - 6 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10 - 14 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज़ 2025
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर