मैनचेस्टर टेस्ट के बीच खूंखार स्पिनर चोटिल, पूरे दौरे से बोर्ड ने बाहर होने का किया ऐलान
Published - 25 Jul 2025, 01:29 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

Manchester Test : इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गए खिलाड़ियों को चोटिल होने का सिलसिला जारी है. एक बाद एक स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो रहे हैं. नीतीश कुमार रेड्डी बाएं पैर में इंजरी के चलते पहले ही दौरे से बाहर हो चुके हैं. जबकि शुभमन गिल एंड कंपनी को सबसे बड़ा मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में ऋषभ पंत के रूप में लगा.
पंत फ्रैक्चर के चलते 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. पंत ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं अब मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है कि एक और खिलाड़ी पूरे दौरे से बाहर हो गया है.
Manchester Test के बीच ये खिलाड़ी भी पूरे दौरे हुआ बाहर
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं इस टेस्ट के दौरान स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह से चोटिल हो गए जो अब इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्हें फ्रैक्चर के चलते 6 हफ्ते मैदान से दूर रहना होगा.
वहीं इस बीच एक ओर निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. यह खबर भारतीय महिला क्रिकेट टीम से आई है. स्पिनर गेंदबाज बाद श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रारूप दौरे ( Multi-Format Tour) से बाहर हो गई है.
Shreyanka Patil ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुईं बाहर
भारत ए महिला टीम को 7 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया ए के साथ तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलने हैं. इससे पहले श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि वो इस दौरे से पहले ही इंजर्ड थी. पाटिल महिला T20 एशिया कप 2024 में ऊंगली में फ्रैक्चर हो गया था और वह शिन स्प्लिंट्स की समस्या से जूझती रही. यही कारण है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए दौरे से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो सकी.
वहीं अब बीसीसीआई ने श्रेयंका पाटिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्हें चोट के कारण फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला. जाता अपडेट के मुताबिक श्रेयंका पाटिल BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लंबित प्रोटोकॉल्स (Return‑to‑Play) के तहत इलाज और फिटनेस टेस्ट से गुजर रही हैं. बीसीसीआई की निगरानी में श्रेयंका पाटिल बेंगलुरू में स्थित NCA में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजरेंगी.
अक्टूबर, 2024 से नहीं खेला कोई मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम युवा स्पिनर गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) लंबे समये से टीम से बाहर चल रही है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. करीब 9 महीने का समय होने जा रहा है. उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. बता दें कि उनका फिट होना बेहद जरूरी है.
क्योंकि, सितंबर में महिला एकदिवसीय (WODI) विश्व कप 2025 का आगाज हो रहा है. भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. उम्मीद करते हैं कि श्रेयंका पाटिल पूरी तरह से फिट होकर ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएंगी.
ऑस्ट्रेलिए ए खिलाफ भारत ए महिला टीम का स्क्वाड
भारत ए की टी20 टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर
भारत ए की वन-डे टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया
भारत ए की मल्टी-डे टीम : राधा यादव (सी), मिन्नू मणि (वीसी), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत
यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर