राहुल द्रविड़ के लिए खुले इस नई फ्रेंचाइजी के दरवाजे, RR से बाहर होते ही मिलने जा रही IPL 2026 में हेड कोच की जिम्मेदारी
Published - 31 Aug 2025, 01:52 PM | Updated - 31 Aug 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ ने IPL 2026 सीज़न से पहले राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है। पिछले साल टीम इंडिया छोड़ने के बाद उन्होंने RR में कोच की भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उन्होंने बीते दिन यानि 30 अगस्त को इस पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। द्रविड़ का यह अचानक कदम साफ़ इशारा करता है कि उनके और राजस्थान के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
इसी तनाव के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच (Rahul Dravid) को एक नई फ्रैंचाइज़ी से ऑफर मिला है। अब आइए जानते हैं कि यह टीम कौन सी है।
Rahul Dravid इस टीम में हो सकते हैं शामिल
दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के बाद उन्हें दूसरी IPL टीमों से ऑफर मिले हैं। यह दावा क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में किया है। हालाँकि, रिपोर्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि द्रविड़ को यह ऑफर किस टीम ने दिया है।
लेकिन अनुमान है कि यह कोई और नहीं बल्कि KKR फ्रैंचाइज़ी हो सकती है। इसका कारण सीधा और स्पष्ट है, क्योंकि इस समय लगभग सभी टीमों के पास कोच हैं। साथ ही, उन कोचों और फ्रैंचाइज़ी के बीच कोई मतभेद नहीं है। केवल केकेआर के पास ही इस समय कोच नहीं है।
केकेआर में कोचिंग का पद खाली
मालूम हो कि कुछ समय पहले केकेआर ने अपने कोचिंग स्टाफ से कई लोगों की छंटनी की है। इनमें मध्य प्रदेश को दो बार रणजी ट्रॉफी जिता चुके चंद्रकांत पंडित का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि चंद्रकांत पंडित का कोलकाता टीम के साथ 3 साल का अनुबंध था। वह 2022 में टीम से जुड़े थे। उनका अनुबंध साल 2025 के बाद खत्म हो रहा था। लेकिन केकेआर ने इस अनुबंध को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है।
इसकी वजह यह है कि केकेआर तीन साल में सिर्फ एक बार ही खिताब जीत पाई थी, और वह भी तब जब गौतम गंभीर टीम में मेंटर की भूमिका में थे। ऐसे में केकेआर की ज़्यादा जीत का श्रेय गंभीर को ही दिया जाता है। यही वजह है कि चंद्रकांत पंडित का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। इसी वजह से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के केकेआर में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन रहा खराब
राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) की बात करें तो जब वह राजस्थान रॉयल्स में बतौर कोच शामिल हुए थे। तब राजस्थान को उम्मीद थी कि उनकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। क्योंकि द्रविड़ कुछ समय पहले ही टी20 विश्व कप 2024 जीतकर टीम में आए थे। उससे पहले, उन्होंने 2023 विश्व कप में भी टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाया था और लगातार सभी मैच जीते थे।
लेकिन राजस्थान से जुड़ने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की कोचिंग में वो सब कुछ देखने को नहीं मिला जिसके लिए वो मशहूर हुए थे। बल्कि, उल्टा ये देखने को मिला कि राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में से सिर्फ़ 4 मैच ही जीते। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही।
द्रविड़ ने इस वजह से छोड़ा राजस्थान
इसके अलावा, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे। कहा गया था कि कप्तान संजू सैमसन के साथ उनकी अनबन हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि दोनों एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ कर रहे थे।
द्रविड़ ने पिछले साल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया था। वैभव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उनके फैसले को सही साबित किया। इसके बाद संजू ने फ्रैंचाइज़ी छोड़ने की बात कही है। इन सब बातों को मिलाकर, द्रविड़ ने राजस्थान छोड़ दिया है।
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 शुरू होने से 9 दिन पहले भारतीय हेड कोच ने दिया अपने पद से इस्तीफा, मुश्किम में छोड़ा टीम का साथ
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर