700 से ज्यादा विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज का फैसला, सुबह उठते क्रिकेट से कर दिया संन्यास का ऐलान
Published - 02 Sep 2025, 10:40 AM | Updated - 02 Sep 2025, 10:50 AM

क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में एक खिलाड़ी के लिए सबसे खुशनुमा पल उसका डेब्यू होता है. जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करता है. वहीं उस क्रिकेटर को सबसे ज्यादा दुख तब होता है कि जब वह क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुबह-सुबह एक निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आई है.
एक दिग्गज गेंदबाज जिसने 700 से ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उस क्रिकेटर ने अपने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) करियर से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....
इस दिग्गज गेंदबाज ने टी20 प्रारूप से सुबह उठते लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Cricket) को एक बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अब फैंस उन्हें क्रिकेट (Cricket) के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.
उनका यह फैसला ऐसे समय आया जब अगले साल टी20 फॉर्मेंट में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है. उन्होंने अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है. उनका बीच मझधार में यूं टीम को छोड़कर चले जाना बहुत खलेगा. मिचेल स्टार्क दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टी20 विश्व कप (2012, 2014, 2021, 2024) में हिस्सा लिया. इस दौरान 30 विकेट अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे. वहीं साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. जिसमें मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम का हिस्सा थे और शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए थे.
Currently Australia’s second-highest T20I wicket-taker and a T20 World Cup winner in 2021, Mitchell Starc signs off from the shortest format after a stellar run 🇦🇺 🏆 🫡 pic.twitter.com/FM8xk37BFy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 2, 2025
अब वनडे और टेस्ट Cricket पर होगा पूरा फोकस
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी से विश्व भर में क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों को काफी रोमांचित किया है. ऐसे में अब उनका पूरा वनडे और टी20 प्रारूप पर होगा. मिचेल स्टार्क ने संन्यास लेने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
''मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले प्रत्येक टी20 मैच के हर मिनट का आनंद उठाया. विशेषकर 2021 टी20 वर्ल्ड कप. सिर्फ इसलिए नहीं कि हमने खिताब जीता, लेकिन तब टीम शानदार थी और हम सभी ने समय का आनंद उठाया. अब आगामी भारतीय टेस्ट दौरे, एशेज सीरीज और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर ध्यान है. मेरा मानना है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा और फिट रहने का यही सर्वश्रेष्ठ तरीका है.''
Mitchell Starc का टी20 करियर कुछ ऐसा रहा
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 7 सितंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में अपना T20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) डेब्यू किया था जब उनकी उम्र लगभग 22 साल 7 महीने थी. रिटायरमेंट के समय वह 35 साल 215 दिन के हैं. उन्होंने 13 की अपनी इस जर्नी में बहुत कुछ हासिल किया. उनके टी20 करयिर की बात करें उन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टी20 निश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
जबकि 4 टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे. बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 फॉर्मेट में 65 मैच खेले हैं. इस दौरान 79 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान 1 बार 4 विकेट लेने में भी सफल रहे. उनके ओवल विकेटो की बात करे तो 402 विकेट टेस्ट लिए हैं. जबकि वनडे में 244 और टी20 में 79 विकेटें अपने माम किए हैं.
यह भी पढ़े : मैच खेलने के लिए ग्राउंड जा रहे राहुल पर हथियार से हुआ हमला, पहुंचे अस्पताल, हालत बेहद गंभीर
Tagged:
cricket mitchell starc AUSTRALIA CRICKET Mitchell Starc Retirement mitchell starc t20 retirementऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर